पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वारण्टी अपराधियों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही*
थाना कादीपुर पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग व तलाश वांछित अभियुक्त/ वारंटी के दौरान वारंटी अभियुक्तगण 1. रामजनम पुत्र कौलेश्वर निवासी कल्यानपुर थाना कादीपुर जनपद सुलतानपुर उम्र 50 वर्ष सम्बन्धित वाद संख्या 90/95 धारा 352/427/504 भा0द0वि0 थाना कादीपुर जनपद सुलतानपुर, 2. रामचन्दर उर्फ रामू पुत्र चकन्नू निवासी अरजानीपुर थाना कादीपुर जनपद सुलतानपुर उम्र 35 वर्ष सम्बन्धित एसटी नं0- 305/17 अपराध सं0- 603A/11 धारा 147/149/323/504/335/427 भा0द0वि0 थाना कादीपुर को गिरफ्तार किया गया ।
*पुलिस टीम* –
1.प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार मिश्रा
2.उ0नि0 दुर्योधन लाल
3.का0 जितेन्द्र यादव
4.का0 इन्द्र बहादुर यादव
*थाना करौंदीकला पुलिस* द्वारा 01 नफर वारण्टी अभियुक्त रईस पुत्र स्व0 नन्हे नि0- गोपालपुर सराय ख्वाजा, थाना- करौंदीकला जनपद- सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ।
*थाना अखण्डनगर पुलिस* द्वारा 01 नफर वारण्टी अभियुक्त रमेश तिवारी पुत्र जिलाजीत तिवारी नि0- टिकरी, थाना- अखण्डनगर जनपद- सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ।
*151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही*
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना- कादीपुर से 02, थाना को0नगर से 04, थाना जयसिंहपुर से 03, थाना दोस्तपुर से 01, थाना करौंदीकला से 01, थाना चांदा से 01, थाना बल्दीराय से 06 कुल 18 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।