सुलतानपुर 31 जनवरी/जिला समाज कल्याण अधिकारी,आर0वी0सिंह ने बताया है कि पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत ऑनलाइन आवेदन करने वाले छात्र/छात्राओं एवं सम्बन्धित शिक्षण संस्थाओं के प्रधानाध्यापको/प्रधानाचार्यों/प्राचार्यो/छात्र कल्याण अधिष्ठाताओं एवं समस्त अभिभावकों को सूचित किया जाता है कि छात्रवृत्ति आवेदन पत्रों में अंकित सूचनाओं का स्क्रूटनी उपरान्त त्रुटियों को छात्र/छात्राओं के लॉगिन पर प्रदर्शित किया जाएगा
सुलतानपुर 30 जनवरी/जिला समाज कल्याण अधिकारी,आर0वी0सिंह ने बताया है कि पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत ऑनलाइन आवेदन करने वाले छात्र/छात्राओं एवं सम्बन्धित शिक्षण संस्थाओं के प्रधानाध्यापको/प्रधानाचार्यों/प्राचार्यो/छात्र कल्याण अधिष्ठाताओं एवं समस्त अभिभावकों को सूचित किया जाता है कि छात्रवृत्ति आवेदन पत्रों में अंकित सूचनाओं का स्क्रूटनी उपरान्त त्रुटियों को छात्र/छात्राओं के लॉगिन पर प्रदर्शित किया जाएगा। आवेदन पत्र में प्रदर्शित त्रुटियों को अनुसूचित जाति के छात्र/छात्राओं हेतु दिनांक 03 फरवरी, 2021 से 06 फरवरी, 2021 तक एवं समस्त वर्ग के छात्र/छात्राओं हेतु दिनांक 03 फरवरी, 2021 से 10 फरवरी, 2021 तक संशोधन हेतु खोला जाएगा। आवेदन पत्र में प्रदर्शित त्रुटियों के संशोधन उपरान्त आवेदन पत्र संस्थान में जमा कर आवेदन पत्र ऑनलाइन अग्रसारित कराना अनिवार्य है, अन्यथा छात्र/छात्राओं द्वारा संशोधित की गई त्रुटि मान्य नही होंगी।
——————————————