जिलाधिकारी द्वारा अधिशाषी अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग कार्यालय का किया गया औचक निरीक्षण
जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बुधवार को विकास भवन स्थित कार्यालय अधिशाषी अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग प्रखण्ड सुलतानपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय अधिशाषी अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग सहित सभी कर्मचारी कार्यालय में उपस्थित पाये गये।
जिलाधिकारी द्वारा उपस्थिति पंजिका एवं अभिलेखों का अवलोकन किया गया। जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियन्ता को निर्देशित किया कि अभिलेखों के रख-रखाव हेतु कार्यालय में बिडिंग कराकर अभिलेखों को सही ढंग से रखा जाय, जिससे कार्यालय की सुन्दरता बढ़ सके। कार्यालय में साफ-सफाई पर जिलाधिकारी द्वारा संतोष व्यक्त किया गया तथा कार्यालय में नियमित साफ-सफाई का निर्देश सम्बन्धित को दिये। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी डाॅ0 डी0आर0 विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।
——————————————