इलाहाबाद बैंक के खाता धारक रहे हैं तो पढ़ लें ये खबर, 15 फरवरी से बदल जाएगा ये खास नियम

यदि आप इलाहाबाद बैंक के खाता धारक रहे हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। 15 फरवरी से इलाहाबाद बैंक के खाताधारकों को कई नए बदलाव को अपनाने होंगे। इस तारीख से बैंक का आईएफएससी कोड से लेकर मोबाइल बैंकिंग संबंधी कई बदलाव लागू हो जाए इलाहाबाद बैंक का विलय इंडियन बैंक में हो चुका है। इस वजह से विलय के बाद इलाहाबाद बैंक के खाताधारकों के आईएफएससी कोड, मोबाइल बैंकिंग एप, चेक बुक और पासबुक में बदलाव किया गया है। इसको देखते हुए बैंक की ओर से इलाहाबाद बैंक के सभी खाताधारकों से नए बदलाव को 15 फरवरी से अपनाने की अपील की जा रही है।अब डाउनलोड करना होगा indoASIS मोबाइल बैंकिंग एप
ऑनलाइन बैंकिंग के लिए इलाहाबाद बैंक के खाताधारकों को अब indoASIS ऐप डाउनलोड करना होगा। 15 फरवरी 2021 को सुबह 9:00 बजे से इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।
इंटरनेट बैंकिंग के लिए
इंटरनेट बैंकिंग के लिए http://indianbank.net.in का इस्तेमाल करना होगा।
चेक बुक और पासबुक के लिए
चेक बुक एवं पासबुक का प्रयोग 6 महीने या इसकी समाप्ति ( जो भी पहले हो) तक कर सकते हैं। इंडियन बैंक प्रारूप में नई पासबुक 15 फरवरी से जारी होगी। नई पासबुक अपनी शाखा से हासिल कर सकते हैं।

नया आईएफएससी कोड पाने के लिए
नया आईएफएससी कोड पाने के लिए अपने मोबाइल नंबर से 92688 01962 पर एसएमएस करें।
ifsc(space)(old ifsc )
Ex- IFSC ALLA0210999

आरटीजीएस, एनईएफटी और आईएमएसपी के लिए इंडियन बैंक के IDIB… से शुरू होने वाले आईएफएससी का प्रयोग करना होगा।
अधिक जानकारी के लिए कस्टमर केयर नंबर 1800 425 00000 पर फोन कर सकते हैं। www.indianbank.in/amalgamation पर लॉग इन कर नया आईएफएससी कोड हासिल कर सकते हैं।
इंडियन बैंक डीजीएम अजीत कुमार झा ने बताया कि 15 फरवरी से मोबाइल बैंकिंग, आईएफएससी कोड इंटरनेट बैंकिंग में बदलाव हो जाएगा। एटीएम और पुराने चेक बुक उसी तरह से चलते रहेंगे। हालांकि खाताधारकों को अपने नजदीकी शाखा से नया चेक बुक ले लेना चाहिए।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *