मोहनगंज में वन विभाग की पौधशाला (नर्सरी) का जिलाधिकारी अमेठी ने किया निरीक्षण। मिशन विजय 17/06/2020 0 हिन्दी समाचार मोहनगंज में वन विभाग की पौधशाला (नर्सरी) का डीएम ने किया निरीक्षण।पौधशाला में वन विभाग द्वारा लगभग 03 लाख से अधिक पौधे तैयार किए जा चुके हैं।अमेठी 15 जून 2020, जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने आज तहसील तिलोई के मोहनगंज में वन विभाग की पौधशाला (नर्सरी) का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रभागीय वनाधिकारी यूपी सिंह ने बताया कि नर्सरी में आगामी वृहद वृक्षारोपण हेतु लगभग 03 लाख से अधिक विभिन्न प्रजातियों के पौधे तैयार किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि नर्सरी में फलदार, छायादार, फूलदार सहित अनेक प्रकार के पौधे तैयार किए जा रहे हैं। इन पौधों को आगामी वृक्षारोपण पर रोपित किया जाएगा। इस दौरान जिलाधिकारी ने पौधशाला परिसर में वृक्षारोपण भी किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रभुनाथ, उप जिलाधिकारी तिलोई सुनील त्रिवेदी सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।