सुलतानपुर 17 फरवरी/ मा० राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मा० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार माननीय जनपद न्यायाधीश श्री संतोष राय की संरक्षता मे श्री सतीश कुमार मगन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर की अध्यक्षता मे आज विकासखंड मुख्यालय धनपतगंज में स्थित बीआरसी कार्यालय धनपतगंज जनपद सुलतानपुर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

सुलतानपुर 17 फरवरी/ मा० राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मा० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार माननीय जनपद न्यायाधीश श्री संतोष राय की संरक्षता मे श्री सतीश कुमार मगन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर की अध्यक्षता मे आज विकासखंड मुख्यालय धनपतगंज में स्थित बीआरसी कार्यालय धनपतगंज जनपद सुलतानपुर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया ,जिसमें डॉ चारू द्विवेदी प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक बल्दीराय श्री संदीप कुमार सिंह खंड विकास अधिकारी धनपतगंज राम कुमार खंड शिक्षा अधिकारी धनपतगंज तथा अन्य सामान्य गण एवं विकासखंड धनपतगंज से संबंधित आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों एवं अन्य उपस्थित जन की उपस्थिति में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया । विधिक साक्षरता शिविर में सर्वप्रथम खंड शिक्षा अधिकारी श्री राम कुमार एवं श्री संदीप कुमार सिंह खंड विकास अधिकारी धनपतगंज डॉ चारू द्विवेदी पुलिस उपाधीक्षक बल्दीराय ने अपने अपने विचार विधिक साक्षरता शिविर में रखते हुए विधिक जानकारियां उपस्थित जनसमुदाय को प्रदान करते हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मा० सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर श्री सतीश कुमार मगन द्वारा सर्वप्रथम उपस्थित समस्त मंचासीन एवं जन समुदाय का आभार व्यक्त किए जाने के उपरांत विधिक साक्षरता की जानकारी देते हुए पास्को एक्ट के बारे में तथा महिलाओं के अधिकार व सुरक्षा के बारे में विधिवत जानकारी प्रदान की गई । उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि समाज को नैतिक चेतना अपनाना होगा और अपराधो को रोकना होगा तथा प्रत्येक व्यक्ति विधि के समक्ष बराबर है, इससे कोई ऊंचा नहीं है विधि ही सर्वोच्च है । उन्होंने पास्को एक्ट के बारे में जानकारी देते हुए लैंगिक अपराधों को रोके जाने के बारे में बताते हुए यह भी कहा कि माता-पिता को अपने बच्चों से निरंतर संवाद बनाए रखना चाहिए और उनसे उनकी समस्याओं की जानकारी प्राप्त करना चाहिए जिससे बच्चों में किसी भी प्रकार की हीन भावना ना पैदा हो साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि जिस भी बच्ची या बच्चे के साथ लैंगिक अपराध हुए हैं उसकी पहचान गुप्त रखा जाना चाहिए माननीय सचिव महोदय द्वारा कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न रोकने के लिए प्रतिषेध अधिनियम 2013 के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई तथा उन्होंने खंड विकास अधिकारी के द्वारा किए गए पूर्ण सहयोग की सराहना करते हुए धन्यवाद भी दिया कार्यक्रम के अंत में श्री राजेंद्र प्रसाद पांडे जिला अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा आभार व्यक्त करते हुए बताया गया कि मां बच्चों की प्रथम पाठशाला होती है जहां पर सर्वप्रथम शिक्षा प्राप्त होती है यह जानकारी श्री सतीश कुमार मगन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर द्वारा दी गई कार्यक्रम का संचालन श्री हरि राम सरोज लिपिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किया गया।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

3 thoughts on “सुलतानपुर 17 फरवरी/ मा० राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मा० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार माननीय जनपद न्यायाधीश श्री संतोष राय की संरक्षता मे श्री सतीश कुमार मगन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर की अध्यक्षता मे आज विकासखंड मुख्यालय धनपतगंज में स्थित बीआरसी कार्यालय धनपतगंज जनपद सुलतानपुर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *