दिव्यांगजन निःशुल्क मोटराइज्ड टाईसाइकिल हेतु कर सकते हैं आनलाइन आवेदन:- जिला दिव्यांगजन अधिकारी चन्द्रेश त्रिपाठी

सुलतानपुर 17 फरवरी/ जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी चन्द्रेश त्रिपाठी ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन, दिव्यांगजन सशक्तीकरण अनुभाग-2 शासनादेश सं0 06/2020/190 / 65-2020-15/(विविध) 2018 दिनांक 22.01.2020 द्वारा दिव्यंागजन को निःशुल्क मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल दिये जाने का प्राविधान है। नियमावली में प्रदत्त एवं नियमों व निर्देशों के अनुसार पात्र एवं इच्छुक दिव्यांगजन अपना आनलाइन आवेदन वेबसाइट hwd.uphq पर कर सकते हैं। इस आवेदन पत्र के साथ समस्त सलंग्नक आवश्यक प्रमाण पत्रों की प्रतियाँ आवेदनकर्ता द्वारा स्वप्रमाणित कर ही अपलोड की जायेगी।
जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी श्री त्रिपाठी ने बताया कि जनपद के ऐसे दिव्यांगजन जो डिस्ट्रोफी, स्ट्रोक, सेरेब्रल पालिसी, हीमोफिलिया आदि से ग्रसित हो या व्यक्ति उपर्युक्त की भाॅति शारीरिक स्थिति में हों। दिव्यांगजन मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल पर बैठकर अपने हाथों से उपकरण संचालन करने में सक्षम हो व मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा उसकी दिव्यांगता न्यूनतम 80 प्रतिशत या उससे अधिक हो। ऐसे व्यक्ति दिव्यांगजन जिनकी आयु 16 वर्ष से अधिक है एवं जनपद के स्थायी निवासी है। उन्होंने बताया कि ऐसे दिव्यांगजन या उनके परिवार की समस्त स्रोतों से वार्षिक आय रू0 180000/- से अधिक नहीं है, तहसील द्वारा निर्गत आय प्रमाण पत्र। ऐसे दिव्यांगजन जो हाईस्कूल या उच्चतर कक्षाओं में अध्ययनरत है, को वरीयता प्रदान की जायेगी, जिसके सम्बन्ध में संस्थान के संस्था अध्यक्ष द्वारा प्रदत्त प्रमाण-पत्र कार्यालय को उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा। योजना ‘‘प्रथम आवक प्रथम पावक के सिद्धान्त‘‘ के आधार पर लाभान्वित किया जायेगा। पात्र दिव्यांगजन को यू0डी0आई0डी प्रमाण पत्र कार्यालय में प्रस्तुत कराना अनिवार्य है। जनपद स्तर गठित तकनीकी समिति द्वारा शारीरिक स्थिति की सक्षमता का भौतिक परीक्षण होने के उपरान्त पात्र पाये जाने पर अनुमोदन समिति द्वारा अनुमोदोपरान्त कार्यवाही की जायेगी।
उन्होंने बताया कि दिव्यांगता प्रमाण पत्र 80 प्रतिशत या उससे अधिक का हो, मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा निर्गत किया गया हो। आय प्रमाण पत्र वार्षिक रू0 180000/- से अधिक न हो, जो तहसील द्वारा निर्गत किया गया हो। विद्यार्थी वर्ग हेतु हाईस्कूल का शैक्षिक प्रमाण-पत्र/शैक्षिक संस्था द्वारा दिया गया प्रमाण पत्र। यूनिक आई0डी0 कार्ड (यू0आई0डी0) कार्ड, आधार कार्ड/अन्य प्रमाण पत्र, दिव्यांगता दर्शाता हुआ एक पासपोर्ट साइज का नवीन फोटोग्राफ। इच्छुक पात्र दिव्यांगजन उक्त योजना का लाभ लेने हेतु दिनांक 21.02.2021 तक प्रत्येक दशा में अपना आवेदन पत्र आनलाइन प्रस्तुत कर सकते हैं।
——————————————-

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *