पीएम किसान समाधान दिवस 01 से 03 मार्च तक विकास खण्ड पर स्थापित राजकीय कृषि बीज भंडार पर होगा आयोजित
पीएम किसान समाधान दिवस आज से 03 मार्च तक विकास खण्ड पर स्थापित राजकीय कृषि बीज भंडार पर होगा आयोजित
सुलतानपुर 01 मार्च/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में उप कृषि निदेशक शैलेन्द्र कुमार शाही ने जनपद के समस्त सम्मानित किसान भाइयों एवं बहनो को सूचित किया है कि 01 से 03 मार्च, 2021 तक आपके विकास खण्ड पर स्थापित राजकीय कृषि बीज भण्डार पर “पीएम किसान समाधान दिवस” का आयोजन किया गया है, जिसमे प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत जिन किसान भाइयों को आधार नम्बर गलत है, अथवा आधार के अनुरूप नाम नही है तथा ओपेन सोर्स से पंजीकृत किसानों के डाटा का सत्यापन कृषि विभाग के कम्प्यूटर आपरेटर एवं क्षेत्रीय कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा।
उन्होंने सभी सम्मानित किसान भाइयो एवं बहनों से अनुरोध है कि 01 से 03 मार्च, 2021 तक अपने विकास खण्ड के राजकीय कृषि बीज भण्डार पर अपने आधार कार्ड, बैंक पासबुक एवं खतौनी की छाया प्रति ले जाकर अपने डाटा का सुधार करा लें, जिससे आपको प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त हो सके।
——————————————-