जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय खैराबाद नगर क्षेत्र का किया आकस्मिक निरीक्षण
विद्यालय में साफ-सफाई एवं स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था नियमित रूप से किये जायें-डीएम।
सुलतानपुर 01 मार्च/शासन द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के क्रम में 01 मार्च से प्राथमिक विद्यालयों को खोला जाना था, जिसकी जानकारी हेतु जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने सोमवार को प्राथमिक विद्यालय खैराबाद नगर क्षेत्र सुलतानपुर का आकस्मिक निरीक्षण कर बच्चों व अध्यापकों से मिलकर विभिन्न जानकारियाँ प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान मौके पर जिलाधिकारी ने पाया कि छात्रों के लिये हलुवा बनाया जा रहा था तथा पूड़ी बनाये जाने की तैयारी चल रही थी। कोरोना महामारी के चलते विद्यालय बन्द हो गये थे, जिसे 01 मार्च से खोलकर बच्चों को प्रथम दिन मध्यान्ह भोजन में हलुआ व पूड़ी खिलाये जाने की जानकारी प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापिका द्वारा दी गयी।
जिलाधिकारी श्री गुप्ता ने प्रधानाध्यापिका प्राथमिक विद्यालय खैराबाद नगर क्षेत्र को निर्देशित किया कि विद्यालय, विद्यालय परिसर, शौंचालय तथा किचन व बर्तनों आदि की साफ-सफाई प्रतिदिन की जाय तथा छात्रों को अच्छी शिक्षा शिक्षकगण दें। उन्होंने छात्रों को पीने के लिये पानी स्वच्छ सुरक्षित ढंग से दिये जायें। उन्होंने छात्रों से मोबाइल के माध्यम से आॅनलाइन शिक्षा/पढ़ाई की जानकारी ली। उन्होंने कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए शिक्षकों को निर्देशित किया कि नियमिति रूप से स्वयं मास्क पहनकर आयें तथा बच्चों को भी पहनने के लिये प्रेरित करें।
————————————–