त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन, 2021 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु नियुक्त निर्वाचन अधिकारी/सहायक निर्वाचन अधिकारी तथा जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट का पूर्वाभ्यास कार्यक्रम 10 मार्च को पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में।

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी(पं0) रवीश गुप्ता द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में अपर जिला जिला मजिस्ट्रेट(प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी(पं0) हर्षदेव पाण्डेय ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन, 2021 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु नियुक्त निर्वाचन अधिकारी/सहायक निर्वाचन अधिकारियों का पूर्वाभ्यास कार्यक्रम 10 मार्च, 2021 को प्रथम पाली में पूर्वान्हन 11 बजे से अपरान्ह 01 बजे तक तथा जोनल/सेक्टर/मजिस्ट्रेट का पूर्वाभ्यास कार्यक्रम द्वितीय पाली अपरान्ह 02 बजे से सायं 4 बजे तक पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में आयोजित किया गया है।
उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों से अपेक्षा की है कि पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में प्रशिक्षक सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी अपनी-अपनी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करते हुए पूर्वाभ्यास कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न करायें।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *