पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर ड्रा अरविंद चतुर्वेदी द्वारा निर्माणाधीन पुलिस मार्डन थाना-धनपतगंज का आकस्मिक निरीक्षण
पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर ड्रा अरविंद चतुर्वेदी द्वारा निर्माणाधीन पुलिस मार्डन थाना-धनपतगंज का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण कर निर्माण में प्रयुक्त की जा रही सामाग्री की गुणवत्ता की जाँच करते हुए परिसर को स्वच्छ रखने तथा कार्यालय के अभिलेखों कों बेहतर व व्यवस्थित रख-रखाव एवं उनको अद्यावधिक रखने हेतु निर्देशित किया गया । थाना कार्यालय में रखे आगन्तुक रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, ग्राम अपराध रजिस्टर, ,सम्पूर्ण समाधान दिवस रजिस्टर आदि का निरीक्षण किया गया तथा थानाध्यक्ष धनपतगंज को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।