जयसिंहपुर तहसील सभागार में 17 मार्च को तथा पं0 प्रताप नारायन मिश्र बालिका इण्टर कालेज कटका खानपुर में 18 मार्च को पूर्वान्ह 11 बजे महिला जनसुनवाई एवं जागरूकता चैपाल का होगा आयोजन
सुलतानपुर 15 मार्च/सदस्य सचिव, उ0प्र0 राज्य महिला आयोग मानवाधिकार भवन विभूति खण्ड गोमती नगर लखनऊ के पत्र संख्या 3976 दिनांक 08.03.2021 द्वारा माह मार्च में दिनांक 17.03.2021 व 18.03.2021 को ग्रामीण क्षेत्र स्थित ब्लाक/तहसील स्तर पर मिशन शक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत दो दिवसीय महिला जनसुनवाई एवं जागरूकता चैपाल का आयोजन प्रदेश के विभिन्न जनपदों में आयोजित कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
यह जानकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी अशोक कुमार ने देते हुए बताया कि उक्त निर्देश के क्रम में जनपद सुलतानपुर के जयसिंहपुर तहसील सभागार में 17 मार्च को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 02 बजे तक महिला जनसुनवाई एवं 18 मार्च, 2021 को ब्लाक कूरेभार के पं0 प्रताप नारायन मिश्र बालिका इण्टर कालेज कटका खानपुर में पूर्वान्ह 11 बजे से 02 बजे के मध्य जागरूकता चैपाल का आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने उपरोक्त तहसील व ब्लाक की महिलाओं/बालिकाओं से अनुरोध है कि वह अपनी समस्याओं को राज्य महिला आयोग मा0 सदस्य के समक्ष प्रस्तुत होकर अपनी समस्याओं का निराकरण करा सकती हैं।