अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0)उमाकान्त त्रिपाठी द्वारा मिशन शक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) की दी गयी सांकेतिक

सुलतानपुर 15 मार्च/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के क्रम में सोमवार को आयोजित मिशन शक्ति कार्यक्रम में जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) सुलतानपुर द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद सुलतानपुर गभड़िया के एक विद्यालय में अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) उमाकान्त त्रिपाठी/परियोजना निदेशक, डूडा की अध्यक्षता में महिला संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) ने बताया कि शासन द्वारा चलायी जा रही प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के विषय में जानकारी दी। इसके अतिरिक्त पी0एम0 स्वनिधि योजना, आयुष्मान भारत योजना के सम्बन्ध में बताते हुए महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने के लिये सरकार द्वारा अनेक प्रकार की योजनाएं चलायी जा रही है। उन्होंने बातया कि महिलाओं को इन योजनाओं के विषय में जानकारी देकर अधिक से अधिक लाभान्वित करना चाहिये। उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति हमेशा सचेत रहना चाहिये।
परियोजना अधिकारी डूडा सुनीता सिंह द्वारा बताया गया कि अब तक नगर पंचायत दोस्तपुर में 540 महिला लाभार्थियों, नगर पंचायत कादीपुर में 287 महिला लाभार्थियों, नगर पंचायत कोइरीपुर में 315 महिला लाभार्थियों एवं नगर पालिका परिषद, सुलतानपुर में 643 महिला लाभार्थियों, इस प्रकार जनपद सुलतानपुर में कुल 1785 महिला लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत लाभ प्राप्त हुआ है।
तत्पश्चात सभी महिला लाभार्थियों द्वारा अपनी तरफ से मा0 प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देते हुए कहा गया कि मा0 प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी की योजनाओं से लाभान्वित हुई हूँ और हम सब के स्वयं के घर का सपना पूरा हुआ।
इस अवसर पर शहनाज, अनीता, विद्या, गायत्री, सुनीता, ऊषा, रानी एवं गीता को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की सांकेतिक चाभी का वितरण अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) एवं परियोजना अधिकारी डूडा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मनीष मिश्रा, सिविल इंजीनियर डूडा, विजय विद्रोही, सचिव, प्रताप सेवा समिति एवं सरवर रहमान सचिव,माडर्न ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट सुलतानपुर, जितेन्द्र यादव सर्वेयर, शिल्पा अग्रहरि एवं अन्य महिलाएं आदि उपस्थित रहीं।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *