यूपी अनलॉक : यूपी में चरणबध्य तरीके से खुलेगा लॉकडाउन, जानिए क्या रहेगी छूट

यूपी में कोरोना केसों की संख्या में भारी कमी देखने को मिली है। प्रदेश में बीते 24 घंटे के अंदर करीब 2200 नए कोरोना के मामले सामने आये हैं। वहीं प्रदेश में कोरोना से रिकवरी रेट पहुंचा 96.1% पहुँच गया है। यूपी में रहने वालों के लिए बड़ी जरूरी खबर है। एक जून से राज्य में फेज वाइज लॉकडाउन को खोला जा सकता है, लेकिन वीकेंड और नाइट कर्फ्यू आगे भी जारी रहने की संभावना है। इस पर अगले 24 घंटे में सरकार अंतिम मुहर लगाएगी।
सूत्रों के मुताबिक, सरकार अचानक से लॉकडाउन में पूरी तरह से छूट नहीं देना चाहती है। सरकार को डर है कि इससे कोरोना के मामलों में फिर से बढ़ोतरी शुरू हो सकती है। इसलिए अलग-अलग फेज में कई तरह की गतिविधियों में छूट दी जाएगी। करीब 23 करोड़ की आबादी वाले प्रदेश में कोरोना केस में अब तक 82% से ज्यादा कमी आई है। सरकार का मानना है कि लॉकडाउन के चलते ही संक्रमण के मामलों में गिरावट हुई है। प्रदेश में कोविड पॉजिटिविटी रेट 22% से घटकर 1% रह गई है।



*किन गतिविधियों में छूट मिल सकती है?:*

1 शादी का सामान बेचने वालों को।

2 गारमेंट्स की दुकानों को।

3 सभी तरह के कंस्ट्रक्शन वर्क से जुड़ी दुकानें खुल सकेंगी।

4 50% क्षमता के साथ अन्य दुकानों और रेस्टोरेंट खोलने को।

5 सभी सेक्‍टर के प्राइवेट और सरकारी कार्यालय खुल सकेंगे, लेकिन 33% कर्मचारियों की क्षमता के साथ।

प्रदेश में कुछ प्रतिबंधों के साथ अनलॉक की प्रक्रिया को शुरू किया जा सकता है जिसमे इन प्रस्तावित गतिविधियों में छूट मिल सकती है, ऐसी सम्भावना जताई जा सकती है यूपी सरकार सभी सावधानियों के साथ इस अनलॉक की प्रकारिया को शुरू कर सकती है।


*इन गतिविधियों पर रोक बरकरार रह सकती है:*

1 शॉपिंग मॉल

2 फिल्म थिएटर

3 सैलून

4 कंटेनमेंट जोन में पड़ने वाली सारी दुकानें

5 सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक कार्यक्रम

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *