मिशन शक्ति फेज 3.0 के कुशल संचालन हेतु सीडीओ की अध्यक्षता में बैठक हुई आयोजित
सुलतानपुर 17 अगस्त/अपर मुख्य सचिव, गृह उ0प्र0 शासन गृह (पुलिस) अनुभाग-15, लखनऊ दिनांक 16.08.2021 के पत्र द्वारा मिशन शक्ति फेस 3.0 के शुभारम्भ कार्यक्रम 21 अगस्त, 2021 को राज्य स्तर पर इन्दिरा गाँधी प्रतिष्ठान लखनऊ में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन पूर्वांहन 11 बजे से प्रारम्भ होना है। तत्पश्चात जनपद स्तर पर एक वृहद कार्यक्रम का आयोजन होना सुनिश्चित है। मिशन शक्ति फेज 3.0 के कुशल संचालन हेतु सोमवार को समय 05ः00 बजे से मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स की अध्यक्षता में प्रेरणा सभागार, विकास भवन सुलतानपुर में बैठक आयोजित की गयी।
उक्त बैठक में सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को कार्य योजना के अनुसार मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी अपने विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को ’’मिशन शक्ति पुरस्कार’’ से सम्मानित करने हेतु सूची जिला प्रोबेशन कार्यालय में तत्काल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इस सम्बन्ध में जिला प्रोबेशन अधिकारी वी0पी0 वर्मा द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रम के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी गई।
इस अवसर पर, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 धर्मेन्द्र कुमार त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी डा0 डी0 आर0 विश्वकर्मा, सम्भागीय परिवहन अधिकारी लक्ष्मीकान्त, प्रतिनिधि अपर पुलिस अधीक्षक डा0 राधे श्याम शर्मा, अध्यक्ष, महिला थाना मीरा कुशवाहा, उपायुक्त स्वतः रोजगार (रा0ग्रा0अ0मि0) आशीष कुमार, प्रतिनिधि उपायुक्त श्रमरोजगार (मनरेगा) आनन्द कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी आर0 बी0 सिंह, जिला पंचायतराज अधिकारी आर0 के0 भारती, जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश सिंह, प्रतिनिधि जिला विद्यालय निरीक्षक शैलेन्द्र चतुर्वेदी, प्रतिनिधि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनोजीत राय, जिला युवा कल्याण अधिकारी राजेश वर्मा, नेहरु युवा केन्द्र कमल किशोर भट्ट, महिला कल्याण अधिकारी रेखा गुप्ता महिला शक्ति केन्द्र, सामाजिक कार्यकर्ता सन्दीप सिंह, जिला बाल संरक्षण इकाई आदि उपस्थित रहे।