स्पेक्ट्रम हाई फार्मेसी कॉलेज ने मनाया फार्मासिस्ट दिवस, निकाली स्वास्थ्य जागरूकता रैली
विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर जमोली, कूरेभार स्थित स्पेक्ट्रम हाई फार्मेसी कॉलेज में स्वास्थ्य जागरूकता रैली एवं विभिन्न शैक्षणिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कूरेभार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से निकलकर रैली कूरेभार बाजार, चौराहा होते हुए सब्जी मंडी के बाद समाप्त हुई। रैली को सीएचसी कूरेभार के प्रभारी अधीक्षक डॉ रत्नाकर और फार्मेसी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ नीलकंठ ने झंडा दिखाकर रवाना किया। सभी फार्मेसी छात्र, शिक्षक एवं स्टाफ ने रैली में स्लोगन और नारों के माध्यम से स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश दिया।
स्पेक्ट्रम हाई फार्मेसी कॉलेज के छात्रों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने फार्मासिस्ट शपथ लेकर एवं केक काटकर विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया। संस्थान में आयोजित वर्किंग मॉडल, नॉन-वर्किंग मॉडल, फार्मास्यूटिकल लेबल, मेडिसिनल प्लांट, पोस्टर, फ़ोटो कोलाज, रंगोली इत्यादि प्रतियोगिताओं में फार्मेसी छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन आनंद सावरण ने छात्रों द्वारा बनाये गए मॉडल, पोस्टर, रंगोली इत्यादि की सराहना करते हुए उन्हें फार्मेसी के क्षेत्र में सुनहरा भविष्य बनाने और नए कीर्तिमान स्थापित करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रमों में एचआर मैनेजर अनूप मिश्रा, ऑपरेशनल मैनेजर ज्योति शर्मा के साथ-साथ फार्मेसी कॉलेज के सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों की सक्रिय उपस्थिति रही। स्पेक्ट्रम हाई फार्मेसी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ नीलकंठ मणि पुजारी ने छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किये गए फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री में उपयोग होने वाले उपकरणों के विभिन्न वर्किंग मॉडल्स की प्रसंशा की और इसी प्रकार लगन से सीखने और पढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर संस्थान में आयोजित सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं का पुरस्कार वितरण 1 अक्टूबर को किया जाएगा।