डीजीपी ने साइबर क्राइम विशेषज्ञ एवं यूनिसेफ के प्रतिनिधियों के साथ की गोष्ठी
डीजीपी मुकुल गोयल द्वारा साइबर पीस फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष मेजर विनीत कुमार, डायरेक्टर ऑपरेशन श्री पूर्णेंदु सिंह, हेड ट्रेनिंग एवं साइबर विशेषज्ञ डॉक्टर रक्षित टण्डन तथा यूनिसेफ़ के दिनेश कुमार एवं एडिशनल एसपी सोशल मीडिया राहुल श्रीवास्तव के साथ एक गोष्ठी की गयी।
गोष्ठी में यूनिसेफ़ एवं साइबर पीस फ़ाउंडेशन द्वारा प्रदेश के अंदर साइबर जागरूकता एवं साइबर प्रशिक्षण के कार्यक्रम का प्रस्ताव रखा गया, जो उ0प्र0 पुलिस, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा चाइल्डलाइन के अधिकारियों के लिए चलाया जाएगा।
पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा संयुक्त टीम को प्रदेश के समस्त थानों के साइबर हेल्प डेस्क के पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षित करने हेतु निर्देशित करते हुए साइबर क्राइम में समस्त पुलिसकर्मियों के सतत् प्रशिक्षण पर ज़ोर दिया गया एवं प्रशिक्षण प्राप्त किये समस्त पुलिसकर्मियों का डेटाबेस बनाने के भी निर्देश दिये गये।
साइबर पीस फ़ाउंडेशन ने पुलिस महानिदेशक महोदय के समक्ष उप्र. पुलिस हेतु एक ब्मदजमत वि म्गबमससमदबम स्थापित करने का प्रस्ताव रखा, जो उप्र पुलिस के विवेचकों हेतु प्रशिक्षण एवं शोध के कार्यों को निष्पादित करेगा।