अगर आपके छात्रवृत्ति स्टेटस में Verified/Recommended By District Scholarship Committee शो हो रहा है तो आपके खाते में पैसे जरूर आएंगे
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर योगी सरकार बन गई है. योगी सरकार में स्टूडेंट्स को छात्रवृत्ति देने का काम बहुत ही धीमा चल रहा है. पहले बताया जा रहा था कि यूपी के सभी छात्र-छात्राओं के बैंक अकाउंट में 31 मार्च तक स्कॉलरशिप आ जाएगी, लेकिन अब तक कई जिलों के स्टूडेंट्स को छात्रवृत्ति नहीं मिली है.इसे लेकर यूपी के छात्र सोशल मीडिया पर अभियान भी चला रहे हैं. तो आइये हम आपको बताते हैं कि आपकी स्कॉलरशिप कबतक आ जाएगी?
उत्तर प्रदेश में आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को शिक्षा के लिए राज्य सरकार की ओर से स्कॉलरशिप दी जाती है. हर साल की तरह इस वर्ष भी योगी सरकार ने स्कॉलरशिप देने का ऐलान किया था. इस बार सरकार ने कहा था कि इस सभी विद्यार्थियों को ज्यादा से ज्यादा स्कॉलरशिप दी जाएगी. इस आधार पर तो छात्रों का स्कॉलरशिप आना तय है, लेकिन ये छात्रवृत्ति कब आएगी, इसे लेकर सभी का अलग-अलग बयान सामने आ रहा है.
बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की वजह से इस बार छात्रवृत्ति आने में देरी हो रही है. सरकार के गठन के बाद यूपी स्कॉलरशिप का काम युद्धस्तर पर चल रहा है. जिन स्टूडेंट्स की छात्रवृत्ति आनी है उनका स्टेट वेरीफाई हो गया है. अगर आपके छात्रवृत्ति स्टेटस में Verified/Recommended By District Scholarship Committee शो हो रहा है तो आपके खाते में पैसे जरूर आएंगेजिन स्टूडेंट्स की छात्रवृत्ति आनी है उनका स्टेट वेरीफाई हो गया है. अगर आपके छात्रवृत्ति स्टेटस में Verified/Recommended By District Scholarship Committee शो हो रहा है तो आपके खाते में पैसे जरूर आएंगे. अगर आपके स्टेटस में रिजेक्ट दिख रहा है तो आपको स्कॉलरशिप नहीं मिलेगा.
बताया जा रहा है कि स्टूडेंट्स के बैंक अकाउंट में जल्द-से-जल्द स्कॉलरशिप आ जाएगी. डिस्ट्रिक वेलफेयर आफिसर (DWO) के बाद वर्तमान में शासनादेशानुसार मुख्यालय लखनऊ द्वारा छात्रवृत्ति आवेदन पत्रों की स्क्रूटनी जांच कार्यवाही चल रही है. छात्रों के स्कॉलरशिप फॉर्म के सत्यापन के बाद छात्रवृत्ति आनी शुरू हो जाएगी. समाज कल्याण विभाग के अफसरों का कहना है कि 20 अप्रैल तक योग्य विद्यार्थियों के खाते में स्कॉलरशिप आ जाएगी
Jaunpur Uttar Pradesh karanja Kala
Kab tak ayegi
Sir mai iti ka student hu mera scholarship nhi ayi h bahut paresan hu