सुल्तानपुर पुलिस की अपील…जनहित में जारी
सुल्तानपुर,तारीख़ 10 जून 2022.
पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर डॉ विपिन कुमार मिश्रा द्वारा जनमानस से अपील कि
भड़काऊ पोस्ट लिखने, फ़ॉरवर्ड करने से कड़ाई से परहेज़ करें
भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट करके, भड़काऊ वीडियो बयान जारी करके, साज़िश रच कर, माहौल ख़राब या ख़राब करने की कोशिश करने वालों को किसी भी सूरत में क़तई बख़्शा नहीं जाएगा
सावधान! आप की निगरानी की जा रही है
हर छोटी-बड़ी सोशल मीडिया पोस्ट पुलिस की तेज़ नजर है
बिना कोई भेदभाव किए, आपकी अपनी पुलिस आपकी सेवा, आपकी सुरक्षा और समूचे ज़िले में अमान क़ायम रखने के वास्ते मुकम्मल मुस्तैदी के साथ कमर कस कर हमेशा तैयार है…
डॉ विपिन कुमार मिश्रा IPS, एसपी सुल्तानपुर.*
*कॉन्टैक्ट # +91 94544 00310