एंटी करप्शन टीम ने एसडीएम के पेशकार को घूस लेते पकड़ा,मुकदमा खत्म कराने को मांगे थे तीन हजार
एंटी करप्शन टीम ने एसडीएम के पेशकार को घूस लेते पकड़ा, मुकदमा खत्म कराने को मांगे थे तीन हजार
सदर एसडीएम में चल रहे भ्रष्टाचार के खेल को एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा। लखनऊ से आए टीम के अधिकारियों ने शनिवार को एसडीएम कार्यालय से उसे घूस के तीन हजार रुपये रंगे हाथो पकड़ लिया। अफसर उसे पकड़कर मिल एरिया थाने ले गए। वहीं कार्रवाई से प्रशासनिक महकमें में खलबली मच गई। अफसर से लेकर कर्मचारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।
सदर तहसील में भ्रष्टाचार का खेल काफी दिनों से चल रहा था। यहां हर छोटे बड़े काम के रेट तय हैं। जो भी निर्धारित रेट देकर सिस्टम से काम कराता, उसका काम प्राथमिकता के तौर पर निपटाया जाता है। घूस के लिए गए पैसों में सभी का शेयर रहता है। बछरावां के चक इसिया निवासी गया प्रसाद का जमीनी विवाद में 151 में चालान किया गया था। जिसका मुकदमा एसडीएम कोर्ट में चल रहा है। पीड़ित ने एसडीएम के पेशकार से मुकदमा खत्म कराने की बात की तो उसने आश्वस्त किया कि खत्म हो जाएगा। बस इसके लिए कुछ रुपये खर्च करने होंगे। इस पर पीड़ित पैसे देने को तैयार हो गया।
गया प्रसाद ने लखनऊ स्थित भ्रष्टाचार निवारण संगठन के मुख्यालय में जाकर लिखित शिकायत दर्ज कराई। पेशकार ने शनिवार को होने वाली पेशी में उसे पैसे लेकर आने को कहा था। इस पर वह एसडीएम कार्यालय पहुंच गया और एंटी करप्शन टीम के अफसर भी वहां मौजूद रहे। पेशकार अमित मौर्य ने जैसे ही उससे तीन हजार लिए, मौके पर ही टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। टीम उसे लेकर मिल एरिया थाने पहुंची। जहां लिखापढ़ी शुरू कर दी गई है। टीम के इंस्पेक्टर ने बताया कि गया प्रसाद ने 22 अगस्त को मुख्यालय पहुंचकर लिखित शिकायत की थी। पेशकार ने तीन हजार रुपये मांगे थे। उसे घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा गया।