कृषको की समस्याओं के समाधान हेतु जिलाधिकारी ने चलाया विशेष अभियान

जिलाधिकारी सुलतानपुर रवीश गुप्ता

जनपद / सुलतानपुर पीएम किसान योजना के तहत कृषकों की समस्याओं के समाधान हेतु जनपद व विकास खण्ड स्तर पर हेल्प डेस्क स्थापित-जिलाधिकारी
पीएम किसान योजना की समस्या का करायें समाधान-जिलाधिकारी
जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बताया है कि माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा दिनांक 17 अक्टूबर 2022 को पी0एम0 किसान योजना की 12वीं किस्त की धनराशि निर्गत की गयी है
जिसमें यह सम्भव है कि कतिपय कृषकों के भूलेख अंकित न होने तथा ई0के0वाई0सी0 न होने व आधार इनवैलिड तथा नाम मिसमैच होने के कारण किश्त प्राप्त न हुई हो जिसमें डाटा सुधार आवश्यक है।
उन्होने बताया कि कृषकों की समस्याओं के समाधान हेतु शासन के निर्देश के क्रम में जनपद एवं विकास खण्ड स्तर पर हेल्प डेस्क स्थापित कर दिया है। जनपद स्तर पर कृषि भवन सुलतानपुर में उप कृषि निदेशक कार्यालय में एक हेल्प डेस्क तथा विकास खण्ड स्तर पर राजकीय कृषि बीज भण्डार पर हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है
जिसमें कर्मचारी तैनात कर दो पाली में प्रातः 8 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक प्रथम पाली एवं अपरान्ह 2 बजे रात्रि 8 बजे तक द्वितीय पाली में संचालित किया जा रहा है।
हेल्प डेस्क में तैनात कर्मचारियों के नम्बर पर किसान भाई काल कर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है।
इसके अतिरिक्त किसान भाई प्रदेश मुख्यालय पर संचालित टोल फ्री नम्बर 18001801488 पर काल कर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है।
किसान अपना आधार कार्ड, बैंक पासबुक अद्यतन प्रविष्टि के साथ तथा खतौनी की प्रति के साथ हेल्प डेस्क पर सम्पर्क करें जिससे उनकी समस्या का समाधान किया जा सके।
जिलाधिकारी ने बताया है कि जनपद के किसान जनपद स्तर पर उपस्थित होकर अथवा मोबाइल नम्बर-9125593362 व 9120230227 पर अपनी समस्या अपने आधार नम्बर,बैंक पासबुक, खतौनी के साथ अंकित करा सकते हैं अथवा अपने विकास खण्ड पर उपस्थित होकर अपने आधार नम्बर, बैंक पासबुक एवं खतौनी की कॉपी के साथ अपनी समस्या अंकित करा सकते हैं, जिसका शीघ्र ही सक्षम स्तर से समाधान किया जायेगा।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *