पीएम किसान के लाभार्थी किसानो के लिए विशेष सूचना
सुलतानपुर 28 दिसम्बर/उप कृषि निदेशक ने प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि योजना के समस्त लाभार्थी सम्मानित किसान भाइयो एवं बहनों को सूचित किया है कि पीएम किसान की 13 वी किस्त प्राप्त करने हेतु आपको निम्नलिखित कार्यवाही कराना अनिवार्य है, यदि अभी तक आप द्वारा वांछित कार्यवाही पूर्ण नही किया है तो आप 13 वी किस्त से वंचित हो सकते है, जिन किसान भाइयो एवं बहनों के द्वारा अभी तक अपना पीएम किसान का ई केवाईसी नही कराया है वो अविलम्ब अपने नजदीकी जनसुविधा केन्द्र से सम्पर्क कर ई केवाईसी पूर्ण कराये। जिन किसान भाईयों एवं बहनों का पीएम किसान पोर्टल पर बैंक खाते मे डी0बी0टी0 डिसेवल या पेमेण्ट स्टॉप वाई स्टेट प्रदर्शित हो रहा है वो शीघ्र अपनी बैंक शाखा से सम्पर्क करे, अपने आधार को बैंक खाते से लिंक/ई सीडिंग कराये। जिन पात्र किसान भाईयों एवं बहनो का अभी तक भूलेख अंकन नही हुआ है, वो अविलम्ब अपने विकास खण्ड के राजकीय कृषि बीज भण्डार पर सम्पर्क कर अपने आधार कार्ड एवं खतौनी की छाया प्रति उपलब्ध करायें, जिससे आपके भूलेख अंकन को पूर्ण कराया जा सके।
उन्होंने जनपद के समस्त सम्मानित पीएम किसान के लाभार्थी किसान भाईयो एवं बहनों से अनुरोध है कि अभी तक आप द्वारा यदि उपरोक्त कार्यवाही पूर्ण नही कराया है तो अविलम्ब दिनांक-31.12.2022 तक उपरोक्त कार्यवाही पूर्ण करा लेें, जिससे आपको आगामी 13 वी किस्त प्राप्त हो सके, अन्यथा आप 13वी किस्त के लाभ से वंचित हो सकते है।