जीशान एनकाउंटर मामले में 12 पुलिसकर्मियों पर लटकी तलवार, कोर्ट ने दिए जांच के आदेश
सहारनपुर सीजेएम की कोर्ट ने देवबंद एनकाउंटर मामले में दो दरोगाओं समेत 12 पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। मृतक की पत्नी ने पुलिसकर्मियों पर हत्या का आरोप लगाया है।
सहारनपुर सीजेएम CJM की कोर्ट ने देवबंद एनकाउंटर मामले में दो दरोगाओं समेत 12 पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच करने के आदेश दिए हैं। मृतक की पत्नी ने एनकाउंटर पर सवाल खड़े करते हुए पुलिसकर्मियों पर हत्या का आरोप लगाया है।
वर्ष 2021 में हुई थी मुठभेड़
पांच सितंबर 2021 को सहारनपुर की देवबंद थाना पुलिस ने जीशान नाम के एक युवक का एनकाउंटर किया था।
जीशान की पत्नी अफरोज ने सहारनपुर सीजेएम की अदालत में अर्जी देकर कहा कि उसका पति निर्दोष था उसके पति की हत्या की गई है। अफरोज के अनुसार पांच सितंबर की रात को जीशान के मोबाइल पर पुलिस की कॉल आई थी। पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए बुलाया था। बाद में पता चला कि उसके पति को गोली लगी है। अफरोज के अनुसार इस सूचना पर वो अस्पताल पहुंची लेकिन उसके पति मौत हो गई। इस पूरे एनकाउंटर पर सवाल खड़े करते हुए जीशान की पत्नी ने सभी पुलिसकर्मियों पर पति की हत्या का आरोप लगाया है। इस अर्जी पर सीजेएम की अदालत ने