स्टाफ नर्स के भरोसे है स्वास्थ्य केंद्र अव्यवस्थाओं का अंबार


बल्दीराय/सुल्तानपुर बल्दीराय तहसील के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वल्लीपुर जो की हलियापुर सुल्तानपुर मार्ग पर स्थित है जिसमें देखने पर बड़ी व्यवस्था नजर आई मौजूदा सरकार के मनसा के अनुरूप दिखाई दिया स्वास्थ्य केंद्र पर सविता दुबे स्टाफ नर्स ने बताया कि मेरे ही जिम्में पूरा स्वास्थ्य केंद्र चल रहा है यहां पर फार्मासिस्ट नहीं है यदि किसी फार्मासिस्ट की पोस्टिंग होती है तो यहां पर रहना पसंद नहीं करते वह अपना ट्रांसफर कहीं और दूसरी जगह करा लेते हैं। इस समय ग्रामीण क्षेत्रों में वायरल फीवर का प्रकोप आम है इस संबंध में दवा के बारे में पूछा तो पता चला कि कई दिनों से पैरासिटामांल टेबलेट और सीरप पैरासिटामांल इसमें से कोई भी दवा कई दिनों से उपलब्ध नहीं है इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की क्या स्थिति होगी । इसमें स्टाफ की तैनाती राजीव कुमार (M,S ) कुमारी सबिता दूबे (स्टाफ नर्स) आरती श्रीवास्तव (ANM)और स्वीपर हरी लाल तैनात है इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का व्यवस्था का यह हाल है कि प्राथमिक जनरल दवा पेरासिटामोल टेबलेट या सीरप जैसी दवा ही मौजूद नहीं है तो और दवाओ का क्या हाल होगा इस अवस्था की दशा में यहां पर मरीज किस उम्मीद से इलाज के लिए आते होंगे और कि निराशा के साथ यहां से वापस होना होता होगा सोचने की बात यह है कि यहां पर फार्मासिस्ट तैनाती की भी जाती है तो कुछ ही दिनों में अपना ट्रांसफर करा कर चले जाते हैं।सुल्तानपुर मुख्यालय से 22 किलोमीटर की दूरी ऑन रोड पर स्थित ऐसी दशा में चल रहा है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आनरोड हैं जिस रोड से आए दिन माननीयो और आलाधिकारियों का आना-जाना भी रहता है फिर भी यह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इतने बड़े अव्यवस्थाओं के बीच चलने को मजबूर है ग्रामीणों की माने तो इनका कहना है कि सरकारी व्यवस्थाएं ठीक नहीं है अव्यवस्थाएं हैं इस वजह से प्राइवेट डॉक्टर और मेडिकल स्टोर से दवा लेने की मजबूरी होती है। बाल्दीराय स्वास्थ्य केन्द्र अधीक्षक डॉ राजेश कुमार ने बताया कि जल्द ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बलीपुर में दवा उपलब्ध करा दी जाएगी फार्मासिस्ट के बारे में जानकारी दी कि यहां पर तैनात फार्मासिस्ट को जिले मैं अटैच किया गया है अतिरिक्त फार्मासिस्ट के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मांग की है।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *