सुलतानपुर 17 दिसम्बर/ जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा आज मण्डी समिति के धान क्रय केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। मण्डी के क्रय केन्द्र का निर्धारित लक्ष्य 10000 कुंतल के सापेक्ष 7292 कुंतल धान की खरीद हुई है। जिलाधिकारी ने क्रय केन्द्र प्रभारी को निर्देशित किया कि रिजेक्शन रजिस्टर में रिजेक्शन अंकित किया जाय और मौके पर धान की तौल निरीक्षण के दौरान पाया गया।