उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मिला दीपावली का तोहफा
मुख्यमंत्री ने लखनऊ से किया निःशुल्क सिलेंडर रिफिल सब्सिडी वितरण का शुभारंभ, सुलतानपुर में भी हुआ प्रतीकात्मक चेक वितरण*
सुलतानपुर।
दीपावली पर्व के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश के प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को निःशुल्क गैस सिलेंडर रिफिल की सब्सिडी वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। यह राज्य स्तरीय कार्यक्रम दिनांक 15 अक्टूबर 2025 को पूर्वान्ह 11 बजे लखनऊ स्थित लोक भवन सभागार में संपन्न हुआ, जिसमें प्रतीकात्मक रूप से लाभार्थियों को चेक वितरित किए गए।
मुख्य कार्यक्रम के उपरांत सुलतानपुर जनपद में भी इस योजना के तहत “नवीन सभागार, कलेक्ट्रेट परिसर” में उज्ज्वला लाभार्थियों को निःशुल्क सिलेंडर रिफिल की सब्सिडी का प्रतीकात्मक वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जनपद के लाभार्थी — श्रीमती गीता, श्रीमती सुषमा देवी, श्रीमती पिंकी, श्रीमती रजनी मिश्रा और श्रीमती दिव्या देवी को चेक प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में जनपद के माननीय सदस्य विधान परिषद सुलतानपुर-अमेठी श्री शैलेंद्र प्रताप सिंह, माननीय विधायक सुलतानपुर श्री विनोद सिंह, माननीय विधायक कादीपुर श्री राजेश गौतम, जिलाध्यक्ष भाजपा, सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
इसके साथ ही मुख्य विकास अधिकारी श्री अंकुर कौशिक, जिला पूर्ति अधिकारी श्री जीवेश मौर्य, खाद्य एवं रसद विभाग के अधिकारी, तथा आयल कंपनियों के प्रतिनिधिगण भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
जानकारी के अनुसार, जनपद सुलतानपुर में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के कुल 2,29,483 लाभार्थी हैं। दीपावली उपहार के रूप में इन लाभार्थियों को निःशुल्क गैस सिलेंडर रिफिल की सब्सिडी राशि ₹559.58 प्रति लाभार्थी की दर से डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से सीधे उनके बैंक खातों में प्रेषित की गई है।
इस अवसर पर वक्ताओं ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना को महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया और मुख्यमंत्री द्वारा दीपावली पर दिए गए इस उपहार को “स्वच्छ ऊर्जा के साथ खुशहाली की दीपावली” का प्रतीक बताया।