उत्तर प्रदेश के नए डीजीपी ने संभाली कमान डीजीपी कहा- 5 साल बाद लखनऊ आया हूँ सब का सपोर्ट चाहिए

उत्तर प्रदेश के नए डीजीपी मुकुल गोयल शुक्रवार को लखनऊ पहुंचकर कार्यभार ग्रहण कर लिया है। चार्ज संभालते हुए नवागत डीजीपी मुकुल गोयल ने कहा कि 5 साल बाद लखनऊ आया हूँ, सब का सपोर्ट और मदद चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पूरे पुलिस विभाग की मदद से कानून व्यवस्था को और बेहतर करेंगे। बताया जा रहा है कि डीजीपी मुकुल गोयल लखनऊ एयरपोर्ट से सीधे अपनी पत्नी के साथ हनुमान सेतु मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना किया। उसके बाद मुकुल गोयल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने लोकभवन पहुंचे थे। बता दें कि 1987 बैच के आईपीएस अफसर मुकुल गोयल आज नए डीजीपी के तौर पर चार्ज ले लिया है।
डीजेपी मुकुल गोयल ने संभाला चार्ज
1987 बैच के आईपीएस अफसर मुकुल गोयल यूपी के नए डीजीपी नियुक्त किए गए हैं। इस संबंध में 30 जून को गृह विभाग ने आदेश जारी करते हुए मुकुल गोयल के नाम पर मुहर लगा दिया था। बताया जा रहा है कि अभी तक मुकुल गोयल बीएसएफ में तैनात थे। यूपीएससी ने नासिर कमाल, मुकुल गोयल, डॉ आरपी सिंह के नाम का पैनल यूपी सरकार को भेजा था।
मुकुल गोयल ने कई पदों की बढ़ाई शोभा
मुकुल गोयल यूपी के मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं। गोयल आईआईटी नई दिल्ली से बीटेक हैं। आजमगढ़ के एसपी और वाराणसी,गोरखपुर, सहरानपुर, मेरठ के एसएसपी रह चुके हैं। कानपुर, आगरा, बरेली के डीआईजी रह चुके हैं। आईटीबीपी, बीएसएफ में आईजी भी रह चुके हैं, गोयल यूपी में एडीजी रेलवे, सीबीसीआईडी और अखिलेश यादव की सरकार में यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर भी रह चुके हैं।
30 जून को रिटायर हुए एचसी अवस्थी
इससे पहले, उत्तर प्रदेश के डीजीपी एचसी अवस्थी 30 जून को रिटायर हो गए, रिटायरमेंट के साथ ही उन्होंने अपना चार्ज छोड़ दिया था। एचसी अवस्थी ने यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार को डीजीपी का चार्ज सौंपा था, लेकिन देर रात तक सरकार ने अब अगले डीजीपी मुकुल गोयल के नाम पर मुहर लगा दिया था

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *