जिलाधिकारी सैमुअल पाल व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रिदर्शी के निर्देशा अनुसार घरों वा ईदगाहों में अदा की गई बकरीद की नमाज
कोरोना वायरस की गाइड लाइन को देखते हुए अंबेडकर नगर जनपद क्षेत्र में ईद उल अजहा का त्योहार सादगी से मनाया गया। ईद के मौके पर नमाज विभिन्न मस्जिदों में अकीदत के साथ अदा की गई। नमाज के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन किया गया। इसके बाद समाज के लोगों ने घरों में ही पर्दे के साथ जानवरों की कुर्बानियां पेश की। नमाज के दौरान समस्त मस्जिदों में कोरोना महामारी के खात्मे को लेकर समाज के लोगों ने दुआएं की।उन्होंने समाज के लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन, महामारी से बचाव रखने की अपील भी की। क़स्बा शहजादपुर निवासी सफीक ने कहा कि हमें कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए कोरोना दिशानिर्देशों के पालन करने की आवश्यकता है। जनपद मुख्यालय पर बकरीद पर्व को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में आपसी भाईचारे के साथ मनाने को लेकर प्रशासन की ओर से मंगलवार की शाम शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया.
इस दौरान कस्बे में कोतवाली प्रभारी अमित कुमार सिंह इलाके में कस्बा सहजादपुर समेत अन्य इलाकों में थाना प्रभारी के नेतृत्व में मार्च किया गया. इस क्रम में लोगों से बेवजह भीड़ नहीं लगाने व सरकार की ओर से जारी कोविड-19 के निर्देशों का पालन करने की अपील की गई. इसके साथ ही किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देते हुए हर जानकारी पुलिस प्रशासन को देने की भी अपील की गई. मार्च के दौरान लोगों से कहा गया कि उत्पात मचाने वालों के साथ पुलिस सख्ती से पेश आएगी. उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

