तिलक समारोह से लौट रहे साइकिल सवार की बाइक की टक्कर से मौत
राजे सुलतानपुर। तिलक समारोह से घर लौट रहे साइकिल सवार बाइक की टक्कर से बुरी तरह घायल हो गया। जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस टीम ने घायल को जहांगीरगंज सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बाद में पुलिस टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी बुद्धू (56) वर्ष शुक्रवार की रात में एक तिलक समारोह से घर वापस आ रहे थे। सिंघलपट्टी गांव के निकट सामने से आ रहे बाइक ने टक्कर मार दिया। इससे बुद्धू बुरी तरह घायल हो गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिवार के लोगों को दिया।
मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस की मदद से घायल को इलाज के लिए सीएचसी जहांगीरगंज पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष पीएन तिवारी ने बताया कि मृतक के पुत्र अनीश के तहरीर पर बाइक चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
