फरियादियो को त्वरित न्याय दिलाने के लिये कृत संकल्प है पुलिस प्रशासन–पुलिस अधीक्षक सोमेश वर्मा


मार्डन थाना धनपतगंज के निर्माण के पूर्व हुआ बिधि बिधान से भूमि पूजन
धनपतगंज(सुल्तानपुर)।शासन की मनसा के अनुसार फरियादियो को त्वरित न्याय दिलाना ही प्रशासन का लक्ष्य है।शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण होने से आपराधिक घटनाओं में कमी आई है।उक्त बातें मार्डन थाना धनपतगंज के निर्माण के पूर्व भूमि पूजन के मौके पर पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने कहा।उन्होंने कहा कि पुलिस दलालों से सावधान रहें जो पुलिस के नजदीक रहकर आपराधिक घटनाओं को बढ़ा अपनी जेब गरम करने के साथ ही पुलिस को गुमराह कर बढ़ी घटनाओं की पृष्ठभूमि तैयार करते है।उन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिपुल श्रीवास्तव के साथ बैदिक मन्त्रो के उच्चारण के बीच थाना निर्माण के पूर्व थाना की भूमि पर भूमि पूजन किया।बताते चले कि धनपतगंज मार्डन थाना के निर्माण हेतु अतर सुमा कला गांव में थाना के नाम दर्ज भूमि पर शासन द्वारा 11 करोड़ 80 लाख रुपये का बजट स्वीकृति किया है जिसका निर्माण कार्यदाई संस्था लोक निर्माण विभाग द्वारा पंजीकृत प्रिज्म कंट्रक्शन कम्पनी द्वारा किया जाना सुनिश्चित हुआ है।जिसमे थाना भवन के प्रशासनिक भवन के साथ आवासीय परिसर का भी निर्माण होना है। थाना भवन के भूमि पूजन के बाद थाना निर्माण के निर्माण में तेजी आने के आसार खड़े हुए है। इस अवसर पर एडिशनल एसपी विपुल श्रीवास्तव थानाध्यक्ष धनपतगंज व थाने के अन्य अधिकारी व पुलिस कर्मी उपस्थित रहे
