दर्जनों ग्रामीणों ने हल्का लेखपाल पर घरौनी नाम दर्ज करने के लिए पैसे की मांग का लगाया आरोप
दर्जनों ग्रामीणों ने हल्का लेखपाल पर घरौनी नाम दर्ज करने के लिए पैसे की मांग का लगाया आरोप पंकज कुमार अम्बेडकर नगर जनपद के तहसील क्षेत्र आलापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत इटौरी बुजुर्ग के दर्जनों ग्रामीणों ने हल्का लेखपाल द्वारा घरौनी दर्ज करने में मनमानी करने का आरोप लगाते हुए आलापुर उपजिलाधिकारी से शिकायत की है। आपको बता दें ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में लेखपाल के ऊपर गम्भीर आरोप लगाया है ।और कहा कि लेखपाल ड्रोन चित्र मार्किंग के बाद घरौनी दर्ज करने के लिए पैसों की मांग कर रहे हैं। लेखपाल ने पहले कोई जानकारी नहीं दिए बाद में सभी से आधार कार्ड लेकर घरौनी का प्रमाण पत्र देने की बात कहकर सिर्फ गणेश परिक्रमा करने पर मजबूर कर रहे हैं।और घरौनी के लिए दर्जनों परिवार भटक रहे। वहीं ग्रामीणों द्वारा 1076 पर शिकायत की गई है ।कि हल्का लेखपाल श्रीराम द्वारा घरौनी दर्ज करने के लिए ₹5000 की मांग की जा रही है, इस प्रकरण में उप जिलाधिकारी आलापुर ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं था। मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। वही ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया हमने कई बार हल्का लेखपाल को सूचना दी परंतु हल्का लेखपाल द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस मौके पर ग्रामीण ओमप्रकाश, संतोष शर्मा, धुपई, रामदरश, विजय प्रकाश, मोतीलाल, बैजनाथ, विजई, धामू, उदई, दिनेश, चंद्रभान, मदन, सुरेश, राकेश, ग्राम प्रधान व आदि ग्रामवासी मौजूद रहे।”