साइबर धोखाधड़ी के संंबंध में अमेठी पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने किया अपील।

साइबर ठगी की बढ़ती घटनाओं को देखकर पुलिस अधीक्षक अमेठी अपर्णा रजत कौशिक (आई.पी.यस) ने कहकि वेडिंग invitation card.apk नामक Spam File के माध्यम से साइबर अपराधियों द्वारा मोबाइल फोन हैक कर साइबर धोखाधड़ी की जा रही है सावधान रहें सजग रहे इस तरह के ऐप को मोबाइल पर डाउनलोड ना करें नहीं तो आप साइबर ठगी के शिकार हो सकते हैं कृपया मदद या सहायता के लिए या घटना की रिपोर्ट करने हेतु साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें या www.cybercrime.gov.in पर विजिट करें। अमेठी पुलिस आपकी सेवा मे हमेशा तत्पर है