जिलाधिकारी/रिटर्निंग आफिसर द्वारा 11-सुलतानपुर स्थानीय प्राधिकारी द्विवार्षिक निर्वाचन-2022 की मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु मतगणना स्थल का लिया गया जायजा।



*11-सुलतानपुर स्थानीय प्राधिकारी द्विवार्षिक निर्वाचन-2022 की मतगणना सरदार बल्लभ भाई पटेल सामुदायिक भवन, नगर पालिका परिषद सुलातनपुर (पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार के पीछे) में सम्पन्न होगी।*

सुलतानपुर 11 अप्रैल/ जिलाधिकारी/रिटर्निंग आफिसर रवीश गुप्ता द्वारा विधान परिषद 11-सुलतानपुर स्थानीय प्राधिकारी द्विवार्षिक निर्वाचन-2022 की जारी कार्यक्रमानुसार मतगणना 12 अप्रैल, 2022 प्रातः 08 बजे से निर्धारित मतगणना स्थल सरदार बल्लभ भाई पटेल सामुदायिक भवन, नगर पालिका परिषद सुलातनपुर (पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार के पीछे) में निर्विंघ्न/सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु तैयारियों का जायजा लिया गया।
उन्होने मतगणना के लिये जरूरी सभी आधारभूत सुविधाएं यथा- मतगणना टेबल, स्ट्रांग रूम से मत पेटिकाओं को निकलवा कर मतगणना टेबल तक ले जाने, निर्वाचन कन्ट्रोल रूम में मतगणना परिणाम तैयार कराने, परिणाम उद्घोषणा एवं ऑनलाइन फीडिंग, मतगणना पत्रों की उपलब्धता एवं खाली मत पेटिकाओं को मतगणना स्थल से बाहर रखवाना सहित आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
उन्होंने बताया कि मतगणना कार्य में लगाये गये समस्त अधिकारी/कर्मचारी पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार के मुख्य गेट से तथा उम्मीदवार/निर्वाचन अभिकर्ता/मतगणना अभिकर्ता तथा मान्यता प्राप्त पत्रकार बन्धुओं का प्रवेश सरदार बल्लभ भाई पटेल सामुदायिक भवन नगर पालिका परिषद सुलतानपुर के पूर्वी चैनल गेट से होगा। मतगणना हेतु मीडिया सेन्टर की स्थापना प्रेस क्लब सुलतानपुर में की गयी है।
उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि इस कार्य के लिए तैनात सभी मतगणना सुपरवाईजर, मतगगणना सहायक एवं माइक्रो आब्जर्वर प्रातः 07.00 बजे सरदार बल्लभ भाई पटेल सामुदायिक भवन नगर पालिका परिषद सुलातनपुर (पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार के पीछे) पहुॅचेगे, वहॉ लगे ड्यिूटी चार्ट में अपना टेबल नम्बर देखकर स्थान ग्रहण करेंगे तथा कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से करेंगे। उन्होने बताया कि प्रत्येक मतपत्र जिसे अस्वीकार किया जायेंगा, उसे प्रत्याशी के एजेण्ट को दिखाकर कारण वाली मोहर लगायी जायेगी तथा वास्तविक कारण पर सही का निशान लगाया जायेंगा। इस पर मतगणना सुपरवाईजर द्वारा हस्ताक्षर किया जायेंगा। किसी प्रकार का विवाद होने की स्थिति में अन्तिम निर्णय रिटर्निग आफिसर द्वारा किया जायेंगा।
एडीएम(प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी बी0 प्रसाद ने बताया कि गणना के लिए कुल 14 टेबल लगायी गयी है। बारी-बारी से सभी 28 मतदेय स्थलों की मतपेटिकाओं को टेबल पर लाया जायेगा। मतगणना 02 चरणों में सम्पन्न होगी। वैध-अवैध मतपत्र की जॉच की जायेंगी तथा प्रथम अधिमान के मतपत्रों की गिनती शुरू की जायेंगी। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कहकशॉ अंजुम, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कमलेश बाजपेयी सहित अन्य मतगणना कर्मी उपस्थित रहे।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *