व्यापारी को डरने की आवश्यकता नहीं भारतीय उद्योग व्यापार मंडल का प्रत्येक पदाधिकारी व्यापारियों के साथ खड़ा है —रवींद्र त्रिपाठी
दहशत का माहौल ना बनाएं #अधिकारी —रवींद्र
प्रदेश महामंत्री रवीन्द्र त्रिपाठी ने आयुक्त वाणिज्य कर मिनिस्ट्री यस से फोन पर वार्ता किया उन्होंने कहा कि केवल उन्हीं व्यापारियों का सर्वे होगा जिनकी शिकायत है और जो विभाग से जिले को भेजी गई है।
सुल्तानपुर #भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री
एवं लघु उद्योग भारती के जिला संयोजक रवींद्र त्रिपाठी के नेतृत्व में संगठन के प्रमुख पदाधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश वस्तु एवं सेवा कर के डिप्टी कमिश्नर सुल्तानपुर के माध्यम से आयुक्त राज्य कर #मिनिस्ट्री एस के नाम मांग पत्र भेजकर व्यापारी उत्पीड़न ना करने की मांग की।
रवींद्र त्रिपाठी ने मांग पत्र में लिखा है कि व्यापारी वर्ग ही प्रदेश को सर्वाधिक #राजस्व दे रहा है जिसमें जीएसटी का कलेक्शन सर्वाधिक है ऐसे में सभी व्यापारियों को बेईमान समझ करके उनके साथ सर्वे और छापे की कार्यवाही किया जाना ठीक नहीं है यह व्यापारी का अपमान है जिन अधिकारियों की टीम बनाकर भेजा जा रहा है क्या वह बिल्कुल साफ-सुथरे हैं इसको भी आपको सुनिश्चित करना होगा।
रवींद्र त्रिपाठी ने मांग पत्र में लिखा है कि पुलिस फोर्स के साथ की जा रही इस कार्यवाही से बाजारों में दहशत और भय का वातावरण है जिसके कारण पूरे पूरे बाजार कई दिन से बंद है योगी आदित्यनाथ जी की सरकार में डर और दहशत गुंडे और बदमाशों में है व्यापारी को तो अपने व्यापार को बढ़ाना है और सरकार के राजस्व को बढ़ाना है लेकिन यहां जीएसटी विभाग की कार्यवाही से उल्टा हो रहा है उन्होंने कहा कि हम स्वयं चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा व्यापारी पंजीकरण कराएं और व्यापार मंडल इसमें सहयोग करेगा लेकिन सभी व्यापारियों को एक ही #तराजू में तोलना उचित नहीं है…
मांग पत्र के माध्यम से प्रदेश महामंत्री श्री त्रिपाठी ने मांग की है कि
महोदय पिछले कुछ दिनों से कुछ अधिकारियों की टीम पूरे प्रदेश में सभी जनपदों में व्यापारियों के यहां जाकर सर्वे छापे के नाम पर प्रताड़ित कर रहे हैं उनसे जबरन पेनाल्टी लगाकर वसूली कर रहे जो कि व्यापारी उत्पीड़न की श्रेणी में आता है और इससे सरकार की छवि खराब हो रही है इस संबंध में हम लोगों के लिए लिखित मांग आपसे है।
1 —व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर एक साथ कई अधिकारी व पुलिस पर जाकर दहशत का माहौल न फैलाएं बल्कि व्यापारियों को पहले नोटिस भेजी जाए और जो व्यापारी नोटिस का समुचित जवाब ना दे सके केवल उन्हीं की दुकानों पर सर्वे किए जाएं और वह भी शांतिपूर्वक 1या 2 अधिकारियों के साथ ही सर्वे किए जाएं।
2— सर्वे छापे की आड़ में व्यापारियों से वसूली करने की भी शिकायत प्राप्त हो रही है सर्वे छापे में साफ-सुथरे अधिकारियों को ही भेजा जाए। सर्वे के दौरान यह पूर्ण रूप से सुनिश्चित किया जाए।
3 —सर्वे के दौरान स्थानीय व्यापारी नेताओं को अवगत कराने की पूरी छूट व्यापारी को दी जाए और व्यापारी नेताओं के पहुंचने पर ही सर्वे किए जाए
4 —सर्वे के दौरान व्यापारियों के मोबाइल छीनने व्यापारियों के साथ अभद्र व्यवहार करने की भी शिकायत आ रही है जिससे पूरे प्रदेश के व्यापारियों में खासी नाराजगी है ऐसा किसी भी दशा में न किया जाए।
5—जबरन दहशत फैलाकर
व्यापारियों से पेनल्टी न जमा कराई जाए सर्वे के बाद उन्हें नोटिस दिया जाए और यदि व्यापारी रुपया नहीं मन करता है तू उसके खिलाफ नियम संगत कार्रवाई की जाए लेकिन गुंडागर्दी करके पुलिस का भय दिखाकर जबरन पेनाल्टी कदापि ना जमा कराई जाए।
मांग पत्र देने वालों में प्रदेश संगठन मंत्री अनूप श्रीवास्तव जिला मंत्री शंकर लाल कैलाशी जिला उपाध्यक्ष गिरीश श्रीवास्तव जिला उपाध्यक्ष राम बहादुर वर्मा तहसील उपाध्यक्ष रवि कसौधन तहसील महामंत्री लंभुआ नियाज राइन मोहम्मद मतीनआदि व्यापारी मौजूद रहे।