शहर के दलितों वोटरों ने समर्थन का ऐलान करते हुए प्रवीन का किया स्वागत

चेयरमैन प्रत्याशी ने घर-घर पहुंचकर विकास के लिए मांगा वोट

*नगर वासियों ने दिया प्रवीन को जीत का आशीर्वाद*

सुल्तानपुर 6 मई। नगर के दरियापुर में स्थित अंबेडकर पार्क में दलित समुदाय के अलावा सर्वसमाज के लोगों ने पालिका परिषद चुनाव में अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी प्रवीन अग्रवाल का भावपूर्ण स्वागत कर जीत का आशीर्वाद दिया।दूसरी कड़ी में रोटरी क्लब इंटरनेशनल तथा केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति ने भी कार्यक्रम आयोजित कर भाजपा प्रत्याशी प्रवीन अग्रवाल का माल्यार्पण व स्वागत कर विजय का आशीर्वाद दिया।भाजपा प्रत्याशी प्रवीन कुमार अग्रवाल ने आज पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ शहर के ठठेरी बाजार,आदर्श नगर वार्ड सहित ठठेरी बाजार, मेजरगंज,बांटा गली, रूद्रनगर,सब्जी मंडी, रेलवे स्टेशन, मालगोदाम रोड, दरियापुर आदि क्षेत्रों में घर-घर व्यापक जनसंपर्क कर जनता से जीत का आशीर्वाद व विकास के लिए मांगा वोट।इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश पांडे बजरंगी ने कहा कि सुल्तानपुर में भाजपा प्रत्याशी प्रवीन कुमार अग्रवाल की जीत सुनिश्चित है।इस इस दौरान ठठेरी बाजार के प्रत्याशी दिनेश चौरसिया व आदर्श नगर के प्रत्याशी विजय कुमार जायसवाल मौजूद रहे।पूर्व चेयरमैन भोलानाथ अग्रवाल, विजय सिंह रघुवंशी, दूधनाथ तिवारी, संदीप सिंह,रुपेश शुक्ला, रूपेश सिंह दिनेश चौरसिया, प्रदीप शुक्ला, प्रभाकर पाठक, सतीश पाठक, राजकुमार सोनी,भावना सिंह, सुनील श्रीवास्तव, रमेश सिंह टिन्नू,अनिल द्विवेदी, बद्रीनाथ पांडे आदि मौजूद रहे।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *