अब इस राज्य के बसों में महिला, बुजुर्ग, छात्रों को 1 फरवरी से किराए में आधी छूट, जल्द बनेंगे एमएसटी
अब दैनिक यात्रियों को लुभाने के लिए लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट एमएसटी में डिस्काउंट ऑफर लेकर आ रहा है। इस बार 60 ट्रिप के लिए 30 ट्रिप के आधार पर एमएसटी जारी करने का निर्णय लिया गया है, जिसमें महिलाओं, बुजुर्गों और विद्यार्थियों को सिटी बस की एमएसटी बनवाने पर किराए में आधी छूट मिलेगी। एक फरवरी से एमएसटी के लिए आवेदन करने वालों को छूट मिलेगी सिटी बसों में एमएसटी या मासिक सीजनल टिकट से यात्रा करना सस्ता होगा। गत 18 जनवरी को सिटी ट्रांसपोर्ट की बैठक में मंडलायुक्त ने एमएसटी की समीक्षा की थी। बैठक में मंडलायुक्त ने वन यूपी वन कार्ड को प्राथमिकता के आधार पर यात्रियों के बीच जागरूकता फैलाने, अधिक कार्ड बेचने के साथ ही महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और छात्रों को सस्ती और सुविधाजनक यात्रा सुविधा प्रदान करने का निर्देश दिया था। इसी तरह, 60 यात्राओं के लिए 30 यात्रा किराये पर एमएसटी जारी किए जाएंगे।
क्या बोले अधिकारी
सिटी ट्रांसपोर्ट के एमडी आरके त्रिपाठी ने बताया कि मंडलायुक्त ने सिटी बसों में यात्री बढ़ाने के लिए एमएसटी में छूट देने का निर्देश दिया है। इसी क्रम में 50 छूट के साथ एमएसटी बनेगी। एक फरवरी से चारबाग, अवध काउंटर से एमएसटी जारी की जाएगी।