सब्जी मंडी और किराना स्टोर पर बिना मोहर धड़ल्ले से देते रहते हैं समान
सुल्तानपुर-जहां पर आम जनता को परेशान करती बढ़ती हुई कीमत सब्जियों की और किराना स्टोर धनिया मिर्चा हल्दी काली मिर्च का दाम आसमान तो ऐसे छू रहा है वहीं पर दुकानदार भी अपना बल्ले बल्ले कर रहे हैं यह भी देखा गया है किसी के पास बाट नहीं है तो ईट पत्थर का बाट बना करके सब्जी बेचने का काम कर रहे हैं तथाकथित कुछ लोगों के पास बाट भी है लेकिन उनके पास मोहर नहीं है ऐसे में आम पब्लिक दुकानदारों से ठगी महसूस कर रहा है मार्केटिंग इंस्पेक्टर कभी इन बिंदुओं पर ध्यान नहीं दिया की आम पब्लिक पर कितना बोझ पड़ रहा है जब हमने सब्जी दुकानदार से बात की तो उन्होंने कहा मोहर लगाने की जरूरत नहीं होती है हम लोग ऐसे बेचते रहते हैं आखिर साहब लोगों के घर पर जाती होंगी सब्जियां लेकिन कभी इन दुकानदारों को जांच करने की जमाहत नहीं उठाना चाहते महंगाई चरम पर है अगर ऐसा ही चलता रहा तो आम पब्लिक पर जेब खाली करते-करते खुद को कंगाल महसूस करने लगे हैं और दुकानदार मलाई काटते रहेंगे