सुल्तानपुर जनपद के ग्रामों में 04 मई से 18 मई, 2022 तक सभी पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हेतु विशेष कैम्प का होगा आयुष्मान सूची अपनी पात्रता जॉच हेतु टोल फ्री नम्बर-14555 (NHA-GOI) या 180018004444 (UP Helpline) पर कॉल कर सकते हैं
सुलतानपुर 03 मई/मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 डी0के0 त्रिपाठी ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद की ग्राम पंचायतों में सभी पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के लिये सम्बन्धित ग्राम के राशन वितरण स्थल (कोटेदार कार्यालय) विशेष आयुष्मान कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। यह कैम्प 04 मई से 18 मई, 2022 तक निर्धारित रोस्टर के अनुसार संचालित किया जायेगा।
उन्होंने सभी अन्त्योदय कार्ड धारकों से अपील की है कि यदि अभी तक उनका आयुष्मान कार्ड नहीं बना हुआ है, तो अपने ग्राम की आशा और कोटेदार से सम्पर्क करते हुए अपना आयुष्मान कार्ड अनिवार्य रूप से बनवा ले और किसी भी राजकीय व चिन्हित निजी चिकित्सालयों में 05 लाख प्रति परिवार तक के निःशुल्क गंभीर बीमारियों के इलाज की सुविधा का लाभ उठायें। उन्होंने बताया कि आयुष्मान सूची अपनी पात्रता जॉच हेतु टोल फ्री नम्बर-14555 (NHA-GOI) या 180018004444 (UP Helpline) पर कॉल कर सकते हैं।