सुल्तानपुर नगर में भगवान परशुराम की जयंती धूमधाम से मनाई गई, सत्य और पराक्रम के प्रतीक भगवान परशुराम हमेशा सत्य के साथ रहे”
आज भगवान परशुराम की जयंती वैशाख माह के शुक्ल पत्र की तृतीया तिथि को भगवान विष्णु ने भगवान परशुराम के रूप में अपना छठा अवतार लिया था परशुराम ऋषि जमदग्नि और रेणुका के पांच पुत्रों में से चौथे पुत्र थे.परशुराम भगवान शिव के परम भक्त थे. उन्हें न्याय का देवता भी कहा जाता था. भगवान परशुराम ब्राह्मण थे लेकिन उनमें गुण क्षत्रियों वाले थे. उनकी जयंती को लेकर आज सुल्तानपुर जनपद में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.इसी इसी क्रम में गोलाघाट स्थित परशुराम चौक पर परशुराम जयंती को धूमधाम से मनाया गया जिसमें लोगों ने परशुराम जी को याद किया और उनके विचारों और संकल्पों से प्रेरणा लेने के लिए लोगो को प्रेरित किया इस अवसर पर
भारी संख्या में भक्तो की मौजूदगी रही जयंती के आयोजन में रूपेश कुमार शुक्ला भाजपा नेता, आलोक कुमार आर्य,गोविंद प्रसाद तिवारी, अजय कुमार पांडे,मुन्ना चौबे, सभासद प्रवीण मिश्रा, मीडिया विभाग के जिला संयोजक अरुण द्विवेदी, विपिन मिश्रा एडवोकेट, प्रफुल मिश्रा सहित काफी संख्या में लोगों की सहभागिता रही।