डॉ आर के मिश्रा को जिलाधिकारी ने उत्कृष्ट कार्य के लिए किया सम्मानित
*डॉ आर के मिश्रा को जिलाधिकारी ने उत्कृष्ट कार्य के लिए किया सम्मानित*
सुल्तानपुर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर ब्लड बैंक सुल्तानपुर में संयुक्त सेवा समिति के संयोजन में सोमवार को सुबह ११ बजे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 2 दर्जन से अधिक लोगों ने रक्तदान किया रक्तदा नियों को जिलाधिकारी रवीश गुप्ता एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एस सी कौशल द्वारा प्रशस्ति पत्र भी दिया गया जिलाधिकारी श्री गुप्ता ने कहा कि सुल्तानपुर का ब्लड बैंक बहुत ही धनी है हमने ऐसा ब्लडबैंक कहीं नहीं देखा जो कि डेंगू के समय में अपने जनपद में प्लेटलेट की कमी नहीं होने दी साथ-साथ पड़ोसी जनपदों को सैकड़ों की संख्या में ब्लड दान किया ब्लड बैंक प्रभारी एवं उनकी टीम ने जो सराहनीय कार्य किया उसके लिए यह सभी लोग बधाई के पात्र है ब्लड बैंक प्रभारी डॉ आर के मिश्रा के उत्कृष्ट योगदान के लिए जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया साथ ही साथ ब्लड बैंक के कर्मचारियों को भी सम्मान मिला मौके पर प्रमुख रूप से फार्मेसिस्ट अनुराग गुप्ता अनुराग पांडे धर्मेंद्र यादव विजय चौधरी अवनीश साह सहित अस्पताल के कर्मचारी एवं चिकित्सक उपस्थित रहे संयुक्त सेवा समिति के संयोजक डॉ सुधाकर सिंह के संयोजन में आयोजित रक्तदान शिविर में सभी लोगों को सम्मानित किया गया जनपद की सभी सामाजिक संस्थाओं ने एक एक यूनिट ब्लड डोनेट किया कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता युवा पत्रकार राज खन्ना मोदी सेवा सीटी स्कैन संस्थान के निदेशक डॉ डीएस मिश्रा धर्मपाल सिंह पाल गोमती मित्र मंडल के प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह उर्फ मदन सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे