भारत में 1,04,125 स्कूल ऐसे हैं जिनमें सिर्फ 1 ही टीचर है

शिक्षा मंत्रालय कि 2024-25 UDISE रिर्पोट में भारत में शिक्षकों की गिनती पहली बार 1 करोड़ के पार हो गई है। 2023-24 सेशन में देश में टीचर्स की गिनती 98.8 लाख थी जो इस सेशन में 1.01 करोड़ हो गई है। इनमें से 51% शिक्षक सरकारी स्कूलों में हैं।
इसी रिपोर्ट के अनुसार, देश में 1,04,125 स्कूल ऐसे हैं जिनमें केवल 1 ही टीचर है। इसके अलावा बीते 10 सालों में देश में महिला शिक्षकों की संख्या 8% बढ़ी है, जबकि पुरुष टीचर्स की संख्या सिर्फ 1% बढ़ी है। ये रिर्पोट शिक्षा मंत्रालय के तहत यूनिफाइड डिस्ट्रिक्ट इन्फॉर्मेशन सिस्टम फॉर एजुकेशन यानी UDISE ने जारी कि है।
7993 स्कूलों में एक भी स्टूडेंट नहीं
देश में 7993 स्कूलों में एक भी एनरोलमेंट नहीं हुआ है, यानी वहां एक भी स्टूडेंट नहीं पढ़ता है।