उद्यान विभाग के अन्तर्गत संचालित ‘‘पर ड्राप मोर क्राप-माइक्रोइरीगेशन
सुल्तानपुर। योजनान्तर्गत जनपद में स्थापित किसान सहकारी चीनी मिल बसौढ़ी सुलतानपुर के द्वारा यू0पी0एम0आई0पी0 पोर्टल पर पंजीकृत कम्पनी ट्रू वैल्यू इरीगेशन गुजरात का चयन कर अपने फार्म पर गन्ना की फसल में 3.0 हेक्टेयर क्षेत्रफल में ड्रिप इरीगेशन संयत्र की स्थापना करायी गयी। चयनित कम्पनी ट्रू वैल्यू इरीगेशन गुजरात द्वारा गन्ने के फार्म पर सैण्ड फिल्टर, डिस्क फिल्टर, प्रेशर गेज, हाईक्वालिटी का एयर रिलीज वाल्ब, हाइड्रोसाइक्लोन आदि उच्च तकनीकी उपकरण का प्रयोग कर संयत्र की स्थापना की गयी। कम्पनी के स्टेटहेड श्री सुरेश कुमार यादव व जिले में कम्पनी के प्रतिनिधि श्री मनीष कुमार पाठक द्वारा बताया गया कि इस संयत्र के प्रयोग से फार्म पर गन्ने की उपज को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ पानी की भी अधिक बचत होगी। संयंत्र स्थापना के पश्चात थर्ड पार्टी तथा जिला उद्यान अधिकारी श्री रणविजय सिंह व वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक श्री पवन कुमार सिंह द्वारा फार्म पर पहंुचकर संयत्र का निरीक्षण किया गया। जिला उद्यान अधिकारी द्वारा बताया गया कि इस संयत्र से प्रेरित होकर जनपद के अन्य गन्ना कृषक भी अपने खेत में ड्रिप इरीगेशन की स्थापना कराने हेतु प्रेरित होंगे।

