जिलाधिकारी द्वारा गोवंश आश्रय स्थल सिरवारा विकास खंड दूबेपुर का किया गया औचक निरीक्षण
सुलतानपुर 15 फरवरी/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा गोवंश आश्रय स्थल सिरवारा विकास खंड दूबेपुर का औचक निरीक्षण किया गया। गोवंश आश्रय स्थल में संरक्षित गोवंशों हेतु खान-पान, भूषा, हरा चारा, दैनिक सत्यापन रजिस्टर आदि का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान गोवंश आश्रय स्थल पर कुल 403 गोवंश संरक्षित पाये गये, जिसमें नर 213 व मादा 190 संरक्षित थे। संरक्षित गोवंशों हेतु भूषा, चारा व दाना पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध था।