जिलाधिकारी द्वारा गोवंश आश्रय स्थल सिरवारा विकास खंड दूबेपुर का किया गया औचक निरीक्षण

सुलतानपुर 15 फरवरी/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा गोवंश आश्रय स्थल सिरवारा विकास खंड दूबेपुर का औचक निरीक्षण किया गया। गोवंश आश्रय स्थल में संरक्षित गोवंशों हेतु खान-पान, भूषा, हरा चारा, दैनिक सत्यापन रजिस्टर आदि का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान गोवंश आश्रय स्थल पर कुल 403 गोवंश संरक्षित पाये गये, जिसमें नर 213 व मादा 190 संरक्षित थे। संरक्षित गोवंशों हेतु भूषा, चारा व दाना पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध था।

जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि संरक्षित गोवंशों को पर्याप्त मात्रा में चारा व दाना दिये जायें। उन्होंने सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि नियमित रूप से गोवंश आश्रय स्थल की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाय।इस अवसर पर पशुधन प्रसार अधिकारी श्याम लाल भी उपस्थित रहे।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *