सुलतानपुर की धरती पर हनुमान जी ने कालनेमी का बध किया है–योगी आदित्य नाथ मुख्यमंत्री
सुल्तानपुर।जनपद में नगर निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाने आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्कस ग्राउंड विवेक नगर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना काल मे सभी को तीन वर्षों से फ्री राशन दिया है।इसी जनपद की धरती पर हनुमान जी ने कालनेमि राक्षस का वध किया था।आप लोगों को भी भाजपा प्रत्याशियों को जिताकर आतंक रूपी कालनेमी का बध करना है।
मुख्यमंत्री ने यहाँ की जनसभा में भी माफियाओं का ज़िक्र किया। उन्होंने कहा कि आपकी वोट की ताकत सभी माफिया को धरती चटा सकती है।योगी ने कहा कि इसी जनपद में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन प्रधानमंत्री जी ने किया था।
आने वाले दिनों में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के पास इंडस्ट्रियल गलियारा बनेगा। यहाँ की चीनी मिल का पुनरोद्धार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत के अंदर होने वाले सभी विकास कार्यो से सुल्तानपुर जुड़ चुका है।2017 के पहले अराजकता का माहौल था,वसूली की जाती थी।युवाओं के हाथ मे रोजगार के बजाए तमंचा थमा दिया गया था,अब उनके हाथों में तमंचा नही टैबलेट है। आज व्यापारियों से रंगदारी नही मांगी जाती,सभी व्यापरियों का 10 लाख का बीमा किया गया है।योगी ने कहा कि आज डबल इंजन के साथ ट्रिपल इंजन की भी सरकार होनी चाहिए।
अध्यक्ष प्रत्याशी प्रवीण अग्रवाल के साथ ही सभी नगर पंचायतों के अध्यक्ष प्रत्याशी को मंच से जिताने की अपील भी अपील की।उक्त मौके पर मंच पर सुलतानपुर सांसद मेनिका गांधी, भाजपा के सभी विधायक,जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह,जिलाध्यक्ष डा आर ए वर्मा, एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व विधायक जय नारायण तिवारी, पूर्व अध्यक्ष सीता शरण त्रिपाठी, संत बख्श सिंह चुन्नू,रूपेश सिंह,सुशील त्रिपाठी आदि बड़ी संख्या में भाजपा नेता व हजारों की संख्या में मतदाता मौजूद रहे।