यूपी में बड़ा ऐक्शन: फर्जी ढंग से नौकरी लेने में कलक्ट्रेट के 24 बाबू बर्खास्त,सैलरी रिकवरी के आदेश
उत्तर प्रदेश के एटा में योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। 30 वर्ष पहले फर्जी तरीके से नौकरी पाने वाले कलक्ट्रेट के 24 बाबू बर्खास्त कर दिए गए हैं। 1993 से 1995 के बीच बिना किसी सरकारी आदेश के इनको नियुक्त किया गया था।
यूपी के एटा में योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। 30 वर्ष पहले फर्जी तरीके से नौकरी पाने वाले कलक्ट्रेट के 24 बाबू बर्खास्त कर दिए गए हैं। 1993 से 1995 के बीच बिना किसी सरकारी आदेश के इनको नियुक्त किया गया था। इनमें से 13 एटा के तो 11 कासगंज के हैं (तब कासगंज, एटा जिले में ही शामिल था)। इनमें से 15 लिपिक तो सेवानिवृत्त भी हो चुके है। इन सभी से सैलरी के पैसे की रिकवरी के आदेश जारी किए गए हैं।
उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद की ओर से वर्ष 1995 में डीएम एटा को एक पत्र मिला। इसमें 24 लोगों को नियुक्ति देने के निर्देश दिए गए। इस आदेश के बाद उस समय डीएम रहे मेजर आरके दुबे ने इन्हें नौकरी दे दी। नौकरी के चार वर्ष बीतने के बाद एक शिकायत की गई। इसमें दी गई नौकरी का आदेश फर्जी बताया गया था। शिकायत के बाद राजस्व परिषद से भेजे गए पत्र के बारे में पूछा गया। इसमें जवाब आया कि परिषद की ओर से ऐसा कोई आदेश हुआ ही नहीं। ये जानकर उस समय तैनात रहे अधिकारी दंग रहे गए।