जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आज जिला चिकित्सालय में कोविड-19 के दृष्टिगत बैठक हुई आयोजित

सुलतानपुर 24 नवम्बर/कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में आज जिला चिकित्सालय सुलतानपुर में प्रातः में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने एल-2 कोविड हास्पिटल की समीक्षा की। उन्होंने बैठक में सर्विलांस टीमों को निर्देशित किया कि ज्यादा से ज्यादा सैम्पलिंग/आरटीपीसीआर को बढ़ाया जाय तथा आई एलआई/सारी एवं को-मारबिड केसेज को सर्विलांस टीमों द्वारा जॉच कराकर जल्द से जल्द उपचार कराया जाय। डिटेक्ट करने एवं कोविड-19 टेस्टिंग बढ़ाने व सैम्पलिंग को अभियान के रूप में अधिक से अधिक जन मानस के लिये किया जाय, जिससे कोविड-19 के लक्षण वाले व्यक्तियों को चिन्हित किया जा सके और कोविड-19 संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके। बैठक के पश्चात जिलाधिकारी श्री गुप्ता ने जिला चिकित्सालय में मुख्य चिकित्साधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया। कार्यालय में उपस्थित पंजिकाओं एवं अन्य अभिलेखों का अवलोकन किया तथा मुख्य चिकित्साधीक्ष को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय में बीएमडब्ल्यू शेड के पीछे चिकित्सालय परिसर में बाहरी व्यक्तियों द्वारा अपने आवासों से कूड़ा फेकने पर जिलाधिकारी ने सीएमएस जिला चिकित्सालय को निर्देशित किया कि बाउण्ड्रीवाल पर पाइप/जाली लगाया जाय, जिससे बाहरी व्यक्तियों द्वारा जिला चिकित्सालय परिसर में कूड़ा न फेंका जा सके। उन्होंने सीएमएस को निर्देशित किया कि चिकित्सालय का कूड़ा जिस स्थान पर रखा जा रहा है, उसकी टूटी हुई बाउण्ड्रीवाल को बनवाकर गेट लगाया जाय, जिससे कूड़ा बिखरने न पाये तथा नियमित अन्तराल पर कूड़े को हटवाया जाय। जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय में लगे आरओ प्लांट का निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया गया कि टोटियों में पानी नहीं आ रहा है। डीएम ने सीएमएस जिला चिकित्सालय को तत्काल आरओ प्लांट को ठीक कराने का निर्देश दिया। उन्होंने अपने निरीक्षण में पाया कि आरओ प्लांट के सामने सड़क पर एक वृद्ध बैठ कर खाना खा रहा था। डीएम ने सीएमएस को निर्देशित किया कि इस व्यक्ति को वार्ड में भर्ती कर समुचित इलाज किया जाय और भविष्य में इस प्रकार की घटना न होने पाये का भी निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय के मुख्य भवन के प्रथम तल पर जनरल शौंचालय तथा डेंगू वार्ड का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने शौंचालय में टूटी हुई टाइल्सों को बदलने तथा दरवाजों को आवश्यकतानुसार पीबीसी के दरवाजे लगाने हेतु सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय महिला में निर्मित 100 शैया एमसीएच विंग का भी निरीक्षण किया तथा मुख्य चिकित्साधीक्षक महिला को चिकित्सालय में भर्ती मरीजों का समुचित इलाज एवं साफ-सफाई का आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सीबीएन त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय पुरूष डॉ0 प्रभाकर राय, सीएमएस महिला चिकित्सालय वी0के0 सोनकर, एल-2 कोविड-19 हास्पिटल नोडल डॉ0 गोपाल रजक, डॉ0 आमिर, जे0ई0 वी0एन0 यादव, डीपीएम संतोष कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *