सुल्तानपुर सांसद मेनका संजय गाँधी की अध्यक्षता में कोविड-19 के सम्बन्ध में जिला चिकित्सालय में बैठक हुई आयोजित
सांसद ने कोविड-19 के तृतीय लहर से बचाव हेतु की जा रही व्यवस्थाओं का लिया जायजा।
सुलतानपुर 11 जून/मा0 सांसद सुलतानपुर श्रीमती मेनका संजय गाँधी की अध्यक्षता में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय के कक्ष में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 डी0के0 त्रिपाठी के साथ कोविड-19 एवं जनपद में चिकित्सीय व्यवस्था के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
बैठक में सर्वप्रथम मा0 सांसद द्वारा कोविड-19 के द्वितीय लहर पर कुशलता पूर्वक नियंत्रण के लिये जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं समस्त चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया गया। मा0 सांसद द्वारा डीआरडीओ के माध्यम से जिला चिकित्सालय में स्थापित किये जा रहे आॅक्सीजन प्लांट की प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी लेने के पश्चात मा0 सांसद जी ने डीआरडीओ के प्रमुख को निर्देशित करते हुए कहा कि ऑक्सीजन प्लांट को अतिशीघ्र प्राथमिकता के आधार पर स्थापित किया जाय। मा0 सांसद जी ने अपने निरीक्षण में पाया कि जिला चिकित्सालय में कोविड-19 की तृतीय लहर से बचाव हेतु बच्चों के लिये एक नया कोविड वार्ड बनाया गया है।
तत्पश्चात मा0 सांसद जी द्वारा जिला चिकित्सालय में बन रहे ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कोविड-19 के तृतीय लहर से बचाव हेतु किये जा रहे प्रयासों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी द्वारा मा0 सांसद महोदया को अवगत कराया गया कि जनपद में तृतीय लहर से बचाव हेतु समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना, एमसीएच विंग जिला महिला चिकित्सालय सुलतानपुर में 20 बेड का (पीकू) की स्थापना, जिला चिकित्सालय एवं सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मानव सम्पदा की व्यवस्था करते हुए कोविड-19 के तृतीय लहर से बचाव हेतु तैयारी की जा रही है।
मा0 सांसद जी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि बिरसिंहपुर, जयसिंहपुर में नवनिर्मित एमसीएच विंग को शीघ्र हस्तान्तरित करने हेतु कार्यदायी संस्था को निर्देशित करें और उसे अतिशीघ्र क्रियाशील किया जाये। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि कोविड-19 के ड्यूटी के समय अकारण अनुपस्थित रहने वाले चिकित्सकों के खिलाफ कार्यवाही की जाय।
इस अवसर पर पर भाजपा जिला अध्यक्ष डाॅ0 आर0ए0 वर्मा, मा0 सांसद प्रतिनिधि रंजीत सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ0 एस0सी0 कौशल सहित भाजपा के स्थानीय प्रतिनिधिगण एवं चिकित्सक आदि उपस्थित रहे।