उत्तर प्रदेश मे जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के जनपद वार प्रत्याशियों का डिटेल्स

जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव- जिलेवार प्रत्याशियों का डिटेल्स-

1- चंदौली-

भाजपा- दीनानाथ शर्मा
सपा- तेज नारायण यादव

2- श्रावस्ती-

सपाः अर्चना यादव

बीजेपीः दद्दन मिश्रा पूर्व राज्यमंत्री
निर्दलः देव प्रताप सिंह

3- हापुड़ –

भाजपाः रेखा नागर
सपाः रुचि यादव

4- गोंडा-

भारतीय जनता पार्टी -घनश्याम मिश्रा

5- मुरादाबाद –

समाजवादी पार्टीः अमरीन

6-झांसी –

बीजेपीः पवन गौतम

सपाः आशा गौतम

7- सुल्तानपुर-

बीजेपीः श्रीमती उषा सिंह

सपाः केशा यादव

निर्दलीय : अर्चना सिंह

8- मिर्जापुर-

मिर्ज़ापुर में बीजेपी ने राजू कन्नौजिया को अपना प्रत्याशी बनाया है. बसपा के टिकट कर राजू कन्नौजिया सिटी के वार्ड संख्या-4 से चुनाव जीतने के बाद बीजेपी में शामिल हुए है. मिर्ज़ापुर में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए सपा ने आशा देवी को अपना प्रत्याशी बनाया है. आशा देवी राजगढ़ वार्ड संख्या-4 से समाजवादी पार्टी के टिकट पर जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीती हैं.

9- रायबरेली –

बीजेपीः रंजना चौधरी

कांग्रेसः आरती सिंह

10- मथुरा –

बीजेपीः किशन चौधरी

राष्ट्रीय लोक दलः राजेंद्र सिंह सिकरवार

बहुजन समाज पार्टी ने अभी तक किसी का नाम घोषित नहीं किया है.यही दो उम्मीदवार अभी तक मैदान में हैं.

11- गोरखपुर –

बीजेपी- साधना सिंह

12- फिरोजाबाद-

समाजवादी पार्टी- रुचि यादव

बीजेपी- हर्षिता सिंह

13- बिजनौर —

बिजनौर जिला पंचायत चुनाव में सपा रालोद और किसान यूनियन के साथ-साथ चंद्रशेखर की पार्टी ने महागठबंधन के तहत समाजवादी पार्टी की जिला पंचायत सदस्य चरणजीत कौर को गठबंधन का प्रत्याशी घोषित किया है.जबकि भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप चौधरी को दोबारा अपना प्रत्याशी घोषित किया.

14- हमीरपुर

बीजेपी ने जयंती राजपूत को मैदान में उतारा है तो वही सपा ने वंदना यादव को उम्मीदवार बनाया है

15- मुजफ्फरनगर —

भारतीय किसान यूनियन ओर गठबंधन प्रत्याशी-सतेंद्र बालियान
बीजेपी- वीरपाल निर्वाल

16- पीलीभीत —

बीजेपी ने डॉ. दलजीत कौर पत्नी गुरभाग सिंह को टिकट दिया

सपा ने कल टिकट फाइनल किया जिसमें बीजेपी से जीते और टिकट न मिलने पर बीजेपी छोड़ कर आये स्वामी प्रवक्ता नन्द को टिकट दिया.

17- सोनभद्र–

सोनभद्र में सपा से जय प्रकाश पांडेय उर्फ चेखुर पांडेय को अध्यक्ष पद के लिये पार्टी ने प्रत्याशी घोषित किया है. यहाँ से अपना दल चुनाव लड़ेगी. अभी पार्टी ने प्रत्याशी घोषित नहीं किया है.

18-बलिया-

बलिया में भाजपा से शुप्रिया चौधरी है जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रत्याशी हैं जो सुभासपा से जीत कर आयी थी.

दूसरी तरफ सपा से पूर्व मंत्री अम्बिका चौधर के पुत्र आनंद चौधरी है.ये भी बसपा से जीते थे लेकिन इस चुनाव से ठीक पहले सपा ज्वाइन कर लिए और सपा ने इनको अपना उम्मीदवार बनाया है

19-गाज़ीपुर

सपाः कुसुमलता यादव

बीजेपीः सपना सिंह

20- उन्नाव-

सपा से मालती रावत घोषित प्रत्याशी है जिला पंचायत अध्यक्ष के रूप में बाकी बीजेपी में पहले अरुण सिंह को बनाया फिर कैंसिल कर शकुन सिंह को बनाया फिर उनको भी लटका दिया.और किसी पार्टी ने अभी तक कुछ नही किया.

21- इटावा

इटावा में सपा की ओर से जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अभिषेक यादव उर्फ अंशुल यादव हैं.

22- बुलंदशहर —

बुलंदशहर में अभी जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भारतीय जनता पार्टी ने ही केवल श्रीमती अतुल तेवतिया को अध्यक्ष पद का प्रत्याशी घोषित किया है, अभी तक किसी अन्य पार्टी ने प्रत्याशी का नाम घोषित नहीं किया है.

23- हरदोई–

हरदोई में जिला पंचायत की सीट अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है यहां पर बीजेपी ने अवध क्षेत्र के पूर्व मंत्री पीके वर्मा की पत्नी प्रेमावती को अपना उम्मीदवार घोषित किया है जो सुरसा पंचम से चुनाव जीती है
समाजवादी पार्टी ने मुन्नी देवी गौतम को अपना उम्मीदवार बनाया है.

24- कुशीनगर-

कुशीनगर से सपा ने रीता यादव और भाजपा ने सावित्री जायसवाल को प्रत्याशी बनाया है.

25- मऊ

बीजेपी से जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मनोज रॉय उम्मीदवार है. सपा से राम नगीना यादव उम्मीदवार है .

26- वाराणसी —

बीजेपी की प्रत्याशी पूनम मौर्या का नामांकन 26 जून को होगा और सपा प्रत्याशी चंदा यादव आमने-सामने

27- मैनपुरी —

मैनपुरी में समाजवादी पार्टी ने मनोज यादव को प्रत्याशी घोषित किया है बीजेपी ने अभी प्रत्याशी घोषित नहीं किया है

28- प्रतापगढ़ –

1..बीजेपी – छमा सिंह
2..सपा – अमरावती पटेल
3..जनसत्ता (राजा भइया की पार्टी)- माधुरी पटेल

29- कन्नौज –

कन्नौज में सपा की तरफ से श्याम सिंह यादव और बीजेपी की तरफ से प्रिया शाक्य को जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए प्रत्याशी बनाया गया है.

30- जालौन-

अभी तक बीजेपी ने अपना जिलापंचायत अध्यक्ष का प्रत्याशी पूर्व सांसद घनश्याम अनुरागी को घोषित किया है. सपा,बसपा,कांग्रेस ने अभी कोई प्रत्याशी घोषित नहीं किया है.

31-महराजगंज –

सपा ने दुर्गा यादव को जिला पंचायत अध्यक्ष का उम्मीदवार घोषित किया है जबकि बीजेपी ने अपना पत्ता अभी नहीं खोला है.

34- बलरामपुर

सपा- किरण यादव

बीजेपी- आरती तिवारी .

35- संतकबीर नगर –

संत कबीर नगर जिले में समाजवादी पार्टी ने बलराम यादव को जिला पंचायत का प्रत्याशी बनाया है और बीजेपी ने कृष्णा चौरसिया को अपना प्रत्याशी बनाया है बाकी अन्य किसी दल का कोई घोषणा नहीं हुई है वहीं निर्दल भी दो प्रत्याशी मैदान में हैं

36- लखीमपुर –

लखीमपुर खीरी जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी ने ओमप्रकाश भार्गव को अपना उम्मीदवार बनाया है तो समाजवादी पार्टी ने अंजलि भार्गव को अपना उम्मीदवार बनाया है

37- मेरठ —

बीजेपी- गौरव चौधरी

सपा-सलोनी गुर्जर

38-बदायूं –

बीजेपी- वर्षा यादव
वर्षा यादव पूर्व एसएलसी जितेंद्र यादव की पत्नी हैं. जितेंद्र यादव डीपी यादव के भतीजे हैं.

39-चित्रकूट-

बीजेपी- अशोक जाटव

40-प्रयागराज –

सपा- मालती यादव

बीजेपी- डाक्टर वीके सिंह

41-अमेठी–

बीजेपी- राजेश अग्रहरि
सपा- शीलम सिंह

42-अमरोहा–

भारतीय जनता पार्टी ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद कंवर सिंह तंवर के बेटे ललित अमर को अपना प्रत्याशी बनाया.

43-भदोही-

बीजेपी- अमित सिंह
सपा- श्याम कुमारी देवी
निर्दल -अनुरूद्ध त्रिपाठी

44- बहराइच –

बीजेपी- मंजू सिंह

समाजवादी पार्टी-नेहा अजीज

45- बाराबंकी–

बीजेपी- राजरानी रावत
सपा-नेहा आनंद

46- शाहजहापुर

ममता यादव बीजेपी से प्रत्याशी है.

वीनू सिंह सपा से प्रत्याशी है.

47- फर्रुखाबाद

बीजेपी पत्नी मोनिका यादव को समर्थन दिया

सपा ने एटा के अलीगंज के पूर्व विधायक व राम गोपाल यादव के नजदीकी सुबोध यादव को प्रत्याशी बनाया.
48-संभल –

बीजेपी- अनामिका

सपा- प्रिया यादव

49- बस्ती

बीजेपी से संजय चौधरी

सपा से वीरेन्द्र कुमार चौधरी

50- फतेहपुर

भारतीय जनता पार्टी -अभय प्रताप उर्फ पप्पू सिंह
सपा – संगीता राज पासवान

51-आगरा

आगरा जिला पंचायत अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के रूप में भारतीय जनता पार्टी ने मंजू भदोरिया को अपना प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा है. मंजू भदोरिया पूर्व विधायक डॉ राजेंद्र सिंह की पुत्रवधू है.

52- शामली —

सपा/ आरएलडी — अंजलि देवी

अन्य किसी दल ने अभी प्रत्याशी नहीं घोषित किया है.

53-अलीगढ़

अलीगढ़ में अभी सिर्फ समाजवादी पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है समाजवादी पार्टी और रालोद की तरफ से इस सीट पर अर्चना यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है.

54- सहारनपुर

बसपा से शिमला देवी प्रत्याशी हैं जिनको कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का भी समर्थन प्राप्त है. बीजेपी की तरफ से समाचार लिखे जाने तक किसी भी अधिकृत प्रत्याशी की घोषणा नहीं हुई है. हालांकि, यहां पर बीजेपी से चौधरी मांगेराम का नाम चर्चा में है.

55- जौनपुर

जौनपुर जिला पंचायत अध्यक्ष पद हेतु समाजवादी पार्टी ने निशी यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है निशी यादव पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव की पुत्रवधू हैं.

बीजेपी अपना दल एस गठबंधन में यह सीट अपना दल के खाते में गई है. अभी तक अपना दल ने किसी प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है

56- बांदा–

ज़िला पंचायत अध्यक्ष के लिए बीजेपी ने बांदा से सुनील पटेल को अपना प्रत्याशी बनाया है वहीं समाजवादी पार्टी ने रजनी यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है. दोनों के बीच कांटे का मुक़ाबला माना जा रहा है.

57-कासगंज

जिला पंचायत अध्यक्ष को पद को लेकर दो प्रत्याशी मैदान में है. भारतीय जनता पार्टी ने अपना समर्थन निर्दलीय प्रत्याशी रत्नेश कश्यप को दिया है, जबकि समाजवादी पार्टी ने जिलापंचायत अध्यक्ष के पद पर समर्थ यादव को अपना प्रत्याशी घोषित किया है.

58-आजमगढ़

आज़मगढ़ जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 2 प्रबल दावेदार

सपा-विजय यादव
बीजेपी-संजय निषाद
59-पीलीभीत

भारतीय जनता पार्टी ने डॉक्टर दलजीत कौर पत्नी गुरभाग सिंह को मैदान में उतारा

सपा ने प्रवक्ता नन्द को मैदान में उतारा.

60- सिद्धार्थनगर –

सपा- पूजा यादव

बीजेपी -शीतल सिंह

61-एटा –

बीजेपी प्रत्याशी – विनीता यादव पत्नी राजेश यादव

सपा प्रत्याशी – रेखा यादव पत्नी जुगेंद्र सिंह यादव

62- अयोध्या-

सपा से इंदु सेन

बीजेपी से रोली सिंह

63- रामपुर-

समाजवादी पार्टीः नसरीन जहां

बीजेपीः ख्याली राम लोधी

64- एटा:

बीजेपी प्रत्याशी – विनीता यादव पत्नी राजेश यादव

सपा प्रत्याशी – रेखा यादव पत्नी जुगेंद्र सिंह यादव ।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *