पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन मिश्र ने कहाकि आपका जीवन बहुमूल्य है कोई आपका इंतजार कर रहा है
पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन मिश्र ने जागरूकता वाहनों को यातायात जागरुकता माह के शुभारंभ अवसर पर दिखाई हरी झंडी। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने नागरिक व पुलिसकर्मियों ने सुरक्षित यातायात के लिए ली शपथ। एसपी बोले, कोई घर पर आपका इंतजार कर रहा है आप किसी के लिए हैं बहुमूल्य हमेशा यातायात नियमों का पालन करें चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट का प्रयोग करें और दो पहिया वाहन चालक हेलमेट का प्रयोग करें मोबाइल का प्रयोग यात्रा के दौरान कदापि ना करें सुरक्षित यातायात जीवन के लिए बहुत आवश्यक है अपराध निरोधक समिति के सरदार बलदेव सिंह ने हादसों को नियंत्रित करने का किया आह्वान। यातायात निरीक्षक प्रवीण सिंह के नेतृत्व में यातायात माह का शुभारंभ।