नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि अजय जयसवाल से मकान में रह रहे लोगों से हुई तीखी नोंकझोंक। विवाद देख धीरे-धीरे जुट गई भारी भीड़, घंटो चला विवाद। मामला गभड़िया पुलिस चौकी क्षेत्र महुअरिया मोड़ का। मौके पर गभड़िया पुलिस चौकी इंचार्ज अजय कुमार द्विवेदी पुलिस बल के साथ मौजूद।